logo

Cheapest Smartphone : कम पैसों में लेना चाहते हैं ब्रांडेड फोन तो यह फोन है बेस्ट

अगर आपको कम पैसों में आईफोन के जैसा बढ़िया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है आज किस खबर में हम आपको बताएंगे कम पैसों में बढ़िया स्मार्टफोन कौन-कौन सी कंपनियों में मिलता है
 
Cheapest Smartphone : कम पैसों में लेना चाहते हैं ब्रांडेड फोन तो यह फोन है बेस्ट
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update : Holi के मौके पर Amazon पर तगड़ी सेल का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में अगर आपका मन भी कोई नया Phone खरीदने का है तो इसके लिए आपको काफी अच्छा मौका दिया जा रहा है। सेल में वैसे तो कई Phone को सस्ते में खरीदा जा सकता है, लेकिन बेस्ट डील की बात करें तो सेल में Techno Spark Go 2024 को कम दाम पर उपलब्ध होगा 

Amazon पर दी गई जानकारी के मुताबिक Techno Spark Go 2024 को सेल में 8,499 रुपये के बजाए 7,099 रुपये में खरीदा जा सकता है।  कहा जाता है कि ये इस सेगमेंट का पहला ऐसा Phone है जिसमें port पोर्ट के साथ 90Hz Display मिलता है।

कैमरा और बैटरी भी खास

कैमरे के तौर पर Tecno Spark Go में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, और इसमें प्राइमरी सेंसर 13-मेगापिक्सल का और एक AI लेंस मिलता है। Phone के फ्रंट में 8 Megapixal का Selfy कैमरा दिया गया है। इस Phone में बायोमेट्रिक अनलॉकिंग के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

Power के लिए Tecno के स्पार्क गो में 5,000mAh की Battery दी गई है, और इसे लेकर Company का दावा है कि ये एक बार Charge होकर पूरे दिन तक आराम से चल सकती है।

इस Phone की सबसे खास बात इसकी 5000mAh बैटरी और इसका स्पीकर है। दावा किया गया है कि Phone का साउंड किसी भी सिंगल स्पीकर के मुकाबले 400 प्रतिशत ज़्यादा तेज है।

एक्सचेंज ऑफर के तहत Phone पर 6,800 रुपये तक की छूट पाई जा सकती है। अगर आपको भी ये ऑफर पसंद आता है तो आइए इसके फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।

Tecno Spark Go Phone में 6.56 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह डिस्प्ले पांडा स्क्रीन प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस Phone की सबसे खास बात ये है कि इसमें एक डायनैमिक पोर्ट सॉफ्टवेयर फीचर भी मिलता है, जो सेल्फी कैमरा कटआउट के आसपास नोटिफिकेशन दिखाता है। ये पोर्ट बिलकुल ऐपल IPhone के डाइनेमिक आइलैंड की तरह दिखता है।