logo

Home Loan ऑफर: इन 3 बैंकों से सस्ते ब्याज पर पाएं होम लोन, घर बनाने का सपना होगा पूरा

Home Loan  घर बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। 2025 में इन 3 बैंकों से सस्ते ब्याज दर पर होम लोन मिल रहा है। जानिए किस बैंक में कितना ब्याज लग रहा है और कैसे आप कम EMI में अपना घर बना सकते हैं। नीचे पढ़ें पूरी डिटेल
 
Home Loan ऑफर: इन 3 बैंकों से सस्ते ब्याज पर पाएं होम लोन, घर बनाने का सपना होगा पूरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana update: रिजर्व bank ऑफ इंडिया ने हाल ही रेपो rate में कटौती की है इसके बाद home लोन की EMIमें ग्राहकों राहत मिली है अब home पहले से सस्ता ग्राहकों को मिल रहा है आजकल सुंदर ghar बनाना सभी का सपना होता है ghar बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री इतनी महंगी हो चुकी है कि ghar बनाना इतना आसान काम नहीं रहा है हर किसी के पास इतना पैसा नहीं होता है कि बिना  home लोन के ghar बनाने का सपना पूरा नहीं हो सकता। ghar खरीदने के लिए इतना पैसा इकठ्ठा कर पाना मुश्किल है यदि आप भी ghar खरीदने की योजना बना रहे है तो आपके लिए यह खबर अहम है home लोन की ब्याज दर ग्राहक के cibil स्कोर पर निर्भर होती है जितना cibil स्कोर अधिक होगा उतना ही home लोन पर ब्याज कम होगा । Home Loan 2025

PNB ने करोड़ों ग्राहकों को भेजा स्पेशल अलर्ट मैसेज, जानिए क्या है इसकी सच्चाई

एसबीआई bank ने home लोन पर ब्याज दर 

देश का सबसे बड़ा सरकारी bank स्टेट bank ऑफ इंडिया home लोन पर ब्याज दर ग्राहक के cibil स्कोर पर होती है Home Loan EMI जितना अच्छा cibil स्कोर होगा उतना ही कम ब्याज का भुगतान करना होगा और इसके अलावा यदि आपका cibil स्कोर खराब है तो आपको ज्यादा ब्याज देना पड़ सकता है एसबीआई bank में home लोन पर 8.50 प्रतिशत से लेकर 10 प्रतिशत तक home लोन दिया जाता हैं यह ब्याज दर आपके cibil स्कोर पर निर्भर होती है। Housing Loan 2025


पंजाब नेशनल bank में home लोन पर ब्याज दर 

पंजाब नेशनल bank बहुत ही पुराना bank है इस bank पर ग्राहकों का बहुत ज्यादा भरोसा है  पंजाब नेशनल bank ग्राहकों को बहुत ही सस्ते ब्याज दर अपने ग्राहकों को home लोन दे रहा है हम आपको बता दे home लोन पर ब्याज आपके क्रेडिट स्कोर, प्रोफाइल और home लोन के प्रकार के आधार पर दिया जाता है पंजाब नेशनल bank इस समय ग्राहकों को Loan for House 8.50 प्रतिशत से 9.80 प्रतिशत ब्याज पर home लोन   ब्याज अपने ग्राहकों को दे रहा है हालांकि यह ब्याज दर लोन की राशि और cibil स्कोर के आधार पर होती है।


HDFC BANK मे home लोन पर ब्याज दर 


देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के  bank  HDFC  में home लोन की ब्याज दर अलग अलग है यह ब्याज दर ग्राहक के cibil स्कोर ,प्रोफाइल और लोन की राशि के आधार पर होती है रिजर्व bank ने पिछले दिनों रेपो rate में कटौती के बाद सभी bank ने होने लोन की ब्याज दर में कटौती की हैं इस समय home लोन पर hdfc bank में ब्याज दर 8.70 प्रतिशत से शुरू होती है और 10% तक bank अपने ग्राहकों को home लोन दे रहा है। हालांकि यह ब्याज दर आपके cibil स्कोर और लोन की राशि के आधार पर होती है।EMI Calculator