Chanakya Niti: चाहे दोस्त कितना भी खास हो, ये बातें कभी न करें शेयर!

Haryana Update: आचार्य चाणक्य ने अपनी किताब में ये बताया है कि लोगों को किन-किन बातों पर भरोसा करना चाहिए और किन बातों को पर विश्वास करना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया है कि व्यक्ति को किन बातों को हमेशा ही छुपा के रखना रखना चाहिए ।
इन पर नहीं करना चाहिए विश्वास
न विश्वसेत्कुमित्रे च मित्रे चापि न विश्वसेत्।
कदाचित्कुपितं मित्रं सर्वं गुह्यं प्रकाशयेत् ।।
आचार्य चाणक्य ने इस श्लोक में कहा है कि कभी भी कुमित्रा पर भरोसा नहीं करना चाहिए. और कभी भी दोस्तों पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए. ऐसे दोस्त गुस्से में आपकी छुपाई हुई बातों को बता सकते हैं, इसी वजह से अपनी गुप्त बातों को हमेशा छुपाकर रखना चाहिए. इसे ज्यादा लोगों को नहीं बताना चाहिए.
मनसा चिन्तितं कार्यं वाचा नैव प्रकाशयेत्।
मन्त्रेण रक्षयेद् गूढं कार्य चापि नियोजयेत् ।।
इस श्लोक में आचार्य चाणक्य ने बताया है कि मन में सोच रहे कार्य को कभी नहीं बताना चाहिए. इसे हमेशा एक मंत्र की तरह छुपा कर रखना चाहिये और इसकी रक्षा करनी चाहिए. इस पर काम करने पर किसी को भी नहीं बताना चाहिए. ऐसे करने से व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा सफलता मिलती है.