logo

Chanakya Niti: चाहे दोस्त कितना भी खास हो, ये बातें कभी न करें शेयर!

Chanakya Niti: चाणक्य नीति में दोस्ती और रिश्तों को लेकर कई गहरी बातें कही गई हैं। आचार्य चाणक्य के अनुसार, भले ही दोस्त कितना भी अच्छा क्यों न हो, कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें कभी भी दोस्त से नहीं शेयर करना चाहिए। ये बातें रिश्ते में दरार डाल सकती हैं और आपकी स्थिति को कमजोर कर सकती हैं। तो क्या हैं वो बातें जिन्हें चाणक्य के अनुसार दोस्तों से नहीं कहनी चाहिए? जानने के लिए नीचे पढ़ें पूरी डिटेल।
 
 
Chanakya Niti: चाहे दोस्त कितना भी खास हो, ये बातें कभी न करें शेयर!
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: आचार्य चाणक्य ने अपनी किताब में ये बताया है कि लोगों को किन-किन बातों पर भरोसा करना चाहिए और किन बातों को पर विश्वास करना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया है कि व्यक्ति को किन बातों को हमेशा ही छुपा के रखना रखना चाहिए । 

इन पर नहीं करना चाहिए विश्वास 

न विश्वसेत्कुमित्रे च मित्रे चापि न विश्वसेत्।

कदाचित्कुपितं मित्रं सर्वं गुह्यं प्रकाशयेत् ।।

आचार्य चाणक्य ने इस श्लोक में कहा है कि कभी भी कुमित्रा पर भरोसा नहीं करना चाहिए. और कभी भी दोस्तों पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए. ऐसे दोस्त गुस्से में आपकी छुपाई हुई बातों को बता सकते हैं, इसी वजह से अपनी गुप्त बातों को हमेशा छुपाकर रखना चाहिए. इसे ज्यादा लोगों को नहीं बताना चाहिए. 

मनसा चिन्तितं कार्यं वाचा नैव प्रकाशयेत्।
मन्त्रेण रक्षयेद् गूढं कार्य चापि नियोजयेत् ।।

इस श्लोक में आचार्य चाणक्य ने बताया है कि मन में सोच रहे कार्य को कभी नहीं बताना चाहिए. इसे हमेशा एक मंत्र की तरह छुपा कर रखना चाहिये और इसकी रक्षा करनी चाहिए. इस पर काम करने पर किसी को भी नहीं बताना चाहिए. ऐसे करने से व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा सफलता मिलती है.