Chanakya Niti: समय रहते इन चीजों को छोड़ दें, वरना बर्बादी से कोई नहीं बचा पाएगा

Haryana Update. लिहाजा ऐसी चीजों, लोगों को तुरंत छोड़ देना चाहिए, वरना बाद में बहुत पछताना पड़ता है. यदि समय पर इन चीजों का साथ न छोड़ा जाए तो जिंदगी तबाह हो जाती है. आइए जानते हैं आचार्य चाणक्य ने किन चीजों से तुरंत दूर हो जाने के लिए कहा है.
इन 5 चीजों का तुरंत छोड़ दें साथ
चाणक्य नीति में 5 ऐसी चीजों, लोगों और परिस्थितियों का उल्लेख किया गया है, जिनसे जल्द से जल्द दूर हो जाना चाहिए.
दयाहीन धर्म: ऐसा धर्म जो दया करना न सिखाए, लोगों की मदद करना न सिखाए, किसी के काम आना न सिखाए, उस धर्म का तुरंत त्याग कर देना चाहिए. सच्चा धर्म वही है जो भक्ति का मार्ग दिखाने के साथ-साथ इंसानियत सिखाए.
Chanakya Niti: लड़कियां हो जाएंगी फिदा अगर आपके पास हैं ये खूबियां!
विद्याहीन गुरु: ऐसा गुरु जो खुद ज्ञानी न हो. जिसे वेद-शास्त्रों, व्यवहारिक जीवन, धर्म और अपने कर्तव्य का ज्ञान न हो, उस गुरु से दूर हो जाना ही बेहतर है. वरना जीवन संवरने की बजाय बुरी तरह बिगड़ जाएगा.
स्वार्थी रिश्तेदार: कुटुंबी-रिश्तेदार यदि प्रेम को भुलाकर केवल स्वार्थ पर चलें तो ऐसे लोगों से दूरी बना लें. वरना वे आपको कभी बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं.
क्रोधी महिला: यदि पत्नी बेहद गुस्सैल हो. जरा-जरा सी बात पर आपा खो दे. घर में आने वाले मेहमानों का सम्मान न करे, तो ऐसी स्त्री समाज में परिवार की छवि खराब कराती है.
अनैतिक काम करने वाला दोस्त: यदि दोस्त गलत काम करने लगे तो उसके कर्मों की आंच किसी भी दिन आप तक पहुंच सकती है और आपकी बुरी मुसीबत में डाल सकती है.