Haryana : गुरुग्राम में अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई, बुलडोजर के निशाने पर ये इलाके
Haryana :गुरुग्राम में अवैध निर्माणों पर प्रशासन का बड़ा एक्शन! बुलडोजर की कार्रवाई से कई अवैध कॉलोनियां जमींदोज कर दी गईं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने अगले 12 दिनों तक लगातार ऐसे इलाकों में कार्रवाई जारी रखने का फैसला किया है। अगर आपके क्षेत्र में भी अवैध निर्माण है, तो सतर्क रहें। जानें किन इलाकों में होगा असर। पूरी जानकारी नीचे देखें।
Updated: Mar 9, 2025, 06:59 IST
follow Us
On

Haryana update : गुरुग्राम में फिर से बुलडोजर ने खलबली मचा दी है। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने बुधवार सुबह गांव बासकुसला में अवैध रूप से पनप रही एक नई कॉलोनी पर तोड़फोड़ अभियान चलाया। डीटीपीई अमित मधोलिया के नेतृत्व में सवा एकड़ क्षेत्र में विकसित हो रही इस कॉलोनी में 12 मकानों के निर्माण हेतु डीपीसी और चारदीवारी का निर्माण हो चुका था। पुलिस बल की मौजूदगी में बिना किसी विरोध के बुलडोजर की सहायता से चारदीवारी एवं डीपीसी को मलबे में मिला दिया गया।
मधोलिया ने बताया कि अवैध कॉलोनियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि ऐसी कॉलोनियों में अपनी जमापूंजी न लगाएं, क्योंकि उनका मकान तोड़फोड़ में क्षतिग्रस्त हो सकता है। भूमि मालिकों के अलावा भूमाफियाओं पर भी FIR दर्ज की जाएगी, और इस कॉलोनी में खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने की सिफारिश की जाएगी।
साथ ही, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की पर्यावरण शाखा ने डीएलएफ फाउंडेशन को हरित क्षेत्र की उचित रखरखाव में चूक करने के आरोप में नोटिस जारी किया है। डीएलएफ फाउंडेशन को एक हफ्ते के भीतर जवाब देने और 30 दिनों में रखरखाव में सुधार लाने का निर्देश दिया गया है, अन्यथा उनके साथ हुए करार को रद्द कर दिया जाएगा।