logo

Budget 2025 : अब कमाई के हिसाब से इतना देना पड़ेगा टैक्स, टैक्सपेयर्स जान लें अपडेट

Budget 2025 Budget 2025 में टैक्स की नई दरों की घोषणा की गई है। अब कमाई के हिसाब से टैक्स पे करने की सीमा में बदलाव किया गया है। इस बदलाव से टैक्सपेयर्स को अपनी आय के अनुसार अधिक या कम टैक्स देना होगा। सरकार ने टैक्स प्रणाली को सरल  बनाने का प्रयास किया है। नीचे जानें पूरी डिटेल और अपडेट।


 

 
Budget 2025 : अब कमाई के हिसाब से इतना देना पड़ेगा टैक्स, टैक्सपेयर्स जान लें अपडेट 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update : हाल ही में Sarkar ने Income Tax सिस्टम में कई बड़े बदलाव किए हैं। इन्हीं में से एक बदलाव नए Tax Slab का भी है। Sarkar द्वारा बनाई New Tax Slab नीति के तहत 12 Lakh रुपये तक की सालान Pay होने पर आपको कोई Tax का भुगतान नहीं करना होगा। वहीं अगर आपकी Pay 12 Lakh 1 रुपये भी है तो भी आपको इस पर Tax देना होगा। ऐसे में आज हम आपको इस इस खबर के माध्यम से 12 Lakh 50,000 की वार्षिक Income पर लगने वाले Tax के बारे में बताने जा रहे हैं। खबर में जानिये इसको लेकर क्या बनती है कैलकुलेशन।


Tax Rebate में भी हुआ बदलाव-


जानकारी के लिए बता दें कि कैप‍िटल गेन्‍स से होने वाली कमाई पर करदाता को कोई Tax छूट नहीं दी जाएगी। उन पर अलग-अलग शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म Tax दर के मुताबिक ही Tax को लगाया जाएगा। इस बदलाव की वजह से Tax Rebate को 25,000 रुपये से भी बढ़ाकर 60,000 रुपये तक किया गया है। न्‍यू Tax Regime के तहत 12 Lakh रुपये या 12.75 Lakh रुपये की आमदनी पर 60,000 रुपये तक Tax का भुगतान करना होगा। यह पूरी राश‍ि Income Tax के सेक्‍शन 87A में Rebate म‍िलने की वजह से Tax के दायरे से बाहर हो जाती है । इतनी Pay होने पर taxpayers को किसी तरह का Tax भुगतान नहीं करना होगा।

12 Lakh से ज्यादा कमाई पर Income Tax-


अगर किसी टैक्सपैयर की टैक्‍सेबल Income 12 Lakh रुपये से अगर एक रुपये भी ज्यादा है तो आपको Tax Rebate का लाभ नहीं मिलेगा। इसके अलावा आपको नए Tax Slab के मुताबिक ही Tax का भुगतान करना होगा। Sarkar ने Tax Slab में बदलाव कर दिया गया है। Sarkar के इन बदलावों का उद्देश्य सैलरीड क्लास के लोगों को महंगाई से लड़ने में सक्षम बनाने का है। इसके तहत 75,000 रुपये का standard deduction भी दिया जाएगा, जिसका लाभ  taxpayers को प्रत्यक्ष रूप से मिलेगा।


Budget 2025 के हिसाब से New Tax दरें-


4,00,000 रुपये तक की Pay पर कोई कर नहीं लगेगा
4,00,001 से 8 Lakh रुपये 5 % कर लगेगा
8,00,001 से 12 Lakh रुपये 10 % कर लगेगा
12,00,001 से 16 Lakh रुपये 15 % कर लगेगा
16,00,001 से 20 Lakh रुपये 20 % कर लगेगा
20,00,001 से 24 Lakh रुपये 25 % कर लगेगा
24,00,001 से अधिक Pay पर 30 % कर लगेगा


Tax Saving का भी होगा लाभ-


Tax की Calculation आमदनी के हिसाब से ही तय की जाती है। इसके हिसाब से ही आमदनी व बचत का आंकड़ा तय किया जाता है। इस Tax Saving का सबसे ज्‍यादा लाभ 24 Lakh रुपये तक की आमदनी पर दिया जाएगा। Old Tax Regime के मुताबिक 24 Lakh रुपये की Income पर आपको 4.1 Lakh रुपये तक का Tax देना होता था लेकिन अगर New Tax Regime के तहत Tax की बात करें तो इसे घटाकर 3 Lakh रुपये तक कर दिया गया है।  यानी 24 Lakh की आमदनी वालों के लिए 1.1 Lakh रुपये की Saving होगी। वहीं अगर आमदनी 24 Lakh से भी ज्यादा है तो इस परिस्थिति में Tax दरें 30 % तक लागू होंगी। इस Pay पर आपको 1.1 Lakh रुपये की बचत होगी।

Tax Rules : कैश रखने से पहले जरूर जान लें ये नियम

सरकारी खजाने पर पड़ेगा यह असर-


पहले 7 Lakh रुपये की सालाना Pay Income Tax Free थी, यानी इतनी Pay तक कोई Tax नहीं लिया जाता था। अब Budget में Sarkar ने इसे बढ़ाकर 12 Lakh रुपये कर दिया है। Sarkar के इस फैसले का लाभ एक करोड़ taxpayers को होगा। पहले जिन लोगों को 20,000 से 80,000 रुपये तक का Tax देना होता था, अब उनकी Income को पूरी ही तरह से Tax Free कर दिया गया है। इन बदलावों की वजह से Sarkar को एक Lakh करोड़ रुपये के रेवेन्‍यू का नुकसान होगा। 


Old Tax Regime में नहीं कोई बदलाव-


अगर कोई taxpayers Old Tax Regime का चयन करता है जो आमतौर पर होम लोन या HRA छूट का फायदा उठाने वाले लोग हैं, तो इस Regime के तहत Tax की दरों में क‍िसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं अगर आपकी आमदनी 12 Lakh रुपये से थोड़ी सी भी ज्‍यादा है तो ऐसे में Sarkar ने मार्जिनल Relief का प्रावधान दिया है। इसका मकसद इस बात को तय करना है कि 12 Lakh रुपये से ज्‍यादा कमाने वालों को 12 Lakh कमाने वालों की तुलना में कम नेट Income न मिले।

इस उदाहरण से समझें कैलकुलेशन-


इस बात को आप एक उदाहरण से समझ सकते हैं कि अगर किसी taxpayers की Income 12.10 Lakh से ज्यादा है तो Tax Slab के मुताबिक उनका Income Tax 61,500 रुपये होगा। मामूली राहत के साथ ऐसे taxpayers को केवल 10,000 रुपये का ही Tax देना होगा। इस बात का ध्यान रखना काफी ज्यादा जरूरी है कि सीमांत राहत करीब 12.75 Lakh रुपये की आमदनी तक ल‍िम‍िटेड है।