logo

Board exams: बोर्ड परीक्षा में इन लोगों का पर्दाफाश, 3 महिलाओं समेत 7 लोग गिरफ्तार

Haryana News: आप सभी को बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड  (HBSE) की परीक्षाओं में नकल का खेल तमाम प्रशासनिक प्रयासों के बावजूद खूब चल रहा है।
 
बोर्ड परीक्षा में इन लोगों का पर्दाफाश, 3 महिलाओं समेत 7 लोग गिरफ्तार
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana News: आप सभी को बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड  (HBSE Exams) की परीक्षाओं में नकल का खेल तमाम प्रशासनिक प्रयासों के बावजूद खूब चल रहा है। इसके साथ ही गुप्त सूचना पर बोर्ड सचिव ने गोहाना के एक परीक्षा केंद्र के पास बने मकान पर छापा मारा, तो वहां एक नोटबुक मिली। साथ ही बता दें कि जिसमें कुछ परीक्षार्थियों के नाम, रोल नंबर के साथ सैट कोड भी थे। 

 


साथ ही जब परीक्षा केंद्र में इसका मिलान किया गया, तो ये ही मिले। साथ ही बता दें कि इससे साफ है कि नकल माफिया सक्रिय हैं। बोर्ड सचिव ने मौके पर मौजूद महिला-पुरुषों, उनके मोबाइल फोन व नोट बुक सदर थाना पुलिस गोहाना को देते हुए कार्रवाई की सिफारिश की। 


प्रदेशभर में शुक्रवार को हुई 10वीं की हिंदी की परीक्षा में 6 ऐसे युवा भी पकड़े गए, जो दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे। इसके अलावा प्रदेशभर में 31 नकलची पकड़े गए।


परीक्षा केंद्रों पर पाई गई अनियमितताएं


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मुनीश नागपाल  (Munish Nagpal) ने बताया कि 10वीं हिंदी विषय की परीक्षा में 2,84,809 परीक्षार्थी और डीएलएड की पेडागोजी ऑफ हिंदी भाषा विषय की परीक्षा में 442 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए। 


उन्होने साथ ही बताया कि बोर्ड अध्यक्ष के उड़नदस्ते ने जिला अंबाला के विभिन्न परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। सचिव के उड़नदस्ते ने सोनीपत जिले के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। 

जहां परीक्षा केंद्र राकत्रमावि, शामड़ी (गोहाना) के निरीक्षण के दौरान अनजान व्यक्ति की सूचना पर केंद्र के नजदीक एक मकान पर पहुंचे और जांच के दौरान एक नोट बुक मिली, जिसके अंतिम पृष्ठ पर कुछ बच्चों के नाम, अनुक्रमांक व सेंट कोड पाए गए। 


केंद्र अधीक्षक ने की सिटिंग प्लान की पुष्टि


केंद्र अधीक्षक ने सिटिंग प्लान की पुष्टि करते हुए कहा कि यह सैट कोड आज बच्चों का दिए गए प्रश्न-पत्रों के अनुसार ही हैं। मौके पर मौजूद सभी महिला पुरुषों व उनके मोबाइल फोन व नोट बुक को पुलिस के हवाले करते हुए थाना सदर गोहाना में दरखास्त दे दी गई है। 


उड़नदस्तें ने इसी केंद्र से जितेन्द्र टीजीटी-सीपीबू, अनु रानी टीजीटी-पीएचई, कृष्ण कुमार टीजीटी-एसएस को परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही के कारण ड्यूटी से हटाया गया। उड़नदस्ते ने परीक्षा केंद्र राकठवि बिचपड़ी से मोनू अध्यापक को हटाया। 

 

 


उन्होंने बताया कि उप-मंडल प्रश्न पत्र उड़‌नदस्ता, सफीदों (जींद) ने परीक्षा केन्द्र विवेकानन्द वमावि, पिल्लुखेड़ा-3 में नियुक्त पर्यवेक्षक निशा, भिवानी से संचालित एसटीएफ-1 ने परीक्षा केन्द्र राक्मावि, अकबरपुर बरौटा में नियुक्त तिलकराज, रावमावि, गढ़ मिरकपुर से डयूटी में कोताही बरतने पर हटाया गया।


5 केंद्रों की परीक्षा रद्द


पहले हुई परीक्षाओं में जहां अत्यधिक नकल के मामले सामने आए, ऐसे 5 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द की गई है। वहीं चांग परीक्षा केंद्र के पूरे स्टाफ को बदला गया है। 

 


बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षा केंद्र राकक्मावि चांग-1 (भिवानी) पर 5 मार्च को उड़नदस्ते द्वारा निरीक्षण के दौरान वस्तुनिष्ठ प्रश्न हल पाए गए थे। जिस कारण संस्कृत, शारीरिक शिक्ष, ड्राइंग व संगीत विषयों की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था।