logo

महिलाओं के लिए आई है बड़ी खबर, दिल्ली के इन मार्केट में मिलते हैं सबसे सस्ते कपड़े

Latest Cheap Shopping Markets: अगर आप दिल्ली में शॉपिंग करना चाहते हैं वह भी सस्ते में तो आपको दिल्ली की इन मार्केट में जरूर जाना चाहिए इन मार्केट में सस्ते में बढ़िया सामान मिल जाता है कम रेट में ब्रांडेड चीज भी इस मार्केट में उपलब्ध है जानते हैं इसकी लोकेशन.

 
महिलाओं के लिए आई है बड़ी खबर, दिल्ली के इन मार्केट में मिलते हैं सबसे सस्ते कपड़े

Haryana Update: हमारे देश में शायद ही कोई ऐसी लड़की या महिला होगी जिसे shopping पंसद ना हो और उसमें भी स्ट्रीट शॉपिंग। जी हां, ज्यादातर महिलाएं या लड़कियां स्ट्रीट shopping को इसलिए भी इंजॉय करती हैं क्योंकि इस दौरान उन्हें जमकर बार्गेनिंग करने का मौका मिलता है। यदि दुकानदार ने किसी सामान का दाम 500 कहा तो इन्हें उसे 250 पर लाना है और अगर 100 कहा तो 50 में। ऐसा आपने भी किया होगा ना! लेकिन जब Delhi में स्ट्रीट shopping की बात होती है तो ज्यादातर लड़कियां सिर्फ सरोजनी नगर Market के बारे में ही जानती हैं। लेकिन आज हम आपको इसके अलावा 5 ऐसी Market के बारे में बताने वाले है जहां कपड़ों से लेकर ज्‍वेलरी तक हर सामान बेहद सस्ता मिलता है। आइए जान लेते है। 

 


 Tilak Nagar Market 


जानकारी के लिए बता दें कि  Tilak Nagar Market की सेंट्रल Market भी shopping के लिहाज से बहुत अच्‍छा विकल्‍प है। इस Market में आपको रोड साइड शॉप और अच्‍छे बड़े शोरूम दोनों ही मिल जाएंगे। इस Market में आपको डिजाइनर साड़ी से लेकर सलवार सूट, सलवार सूट के कपड़े और वेस्‍टर्न आउटफिट सभी कुछ बहुत कम रेट्स में मिल जाएगा। तिलक नगर पहुंचने के लिए आपको ब्‍लू लाइन में पड़ने वाले तिलकनगर मेट्रो स्‍टेशन उतरना होगा।

 

Latest News: Chanakya Niti: अगर महिला करे ये इशारे तो समझ जाएं वो करना चाहती है ये काम, जानें पूरी जानकारी


 Janpath Market


Delhi की  Janpath Market जाने के लिए आपको कनॉट प्‍लेट जाना होगा। अगर आप मेट्रो से जा रही हैं, तो आपको राजीव चॉक पर उतरा होगा। इस Market में आपको डिजाइन ज्‍वेलरी और वेस्‍टर्न आउटफिट्स मिल जाएंगे। ये Market महिलाओं को खूबस पसंद आएगी क्‍योंकि यहां पर मॉल में मिलने वाले महंगे ब्रांडेड कपड़ों को टक्‍कर देने वाले अउटफिट्स मिलेंगे। बेस्‍ट बात तो यह है कि यहां आप जम कर बार्गेनिंग भी कर सकती हैं।


Madangir Market


बता दें कि घर का सामान लेना हो या फिर कपड़े और जेवर, साउथ Delhi की Madangir Market में आपको सब कुछ सस्‍ते दामों में मिल जाएगा। यह Market चिराग Delhi और साकेत के मध्‍य में है, इसलिए आप यहां पर साकेत मेट्रो स्‍टेशन, जो की येलो लाइन पर मौजूद है, वहां पहुंच कर जा सकती हैं। यहां आपको अच्‍छे और ट्रेंडी गार्मेंट के साथ ज्‍वेलरी भी मिल जाएगी। इतना ही नहीं, आपको यहां पर चूड़ियों की अच्‍छी वैरायटीमिल जाएगी।


Paalika Market


Delhi के Paalika Market में आपको कपड़े, मेकअप और ज्‍वेलरी के साथ-साथ डिजाइनर एक्‍सेसरीज भी मिल जाएंगी। यहां भी आप खूब बार्गेनिंग कर सकती हैं। यहां पहुंचने के लिए भी आपको राजीव चॉक मेट्रो स्‍टेशन जाना होगा।

click here to join our whatsapp group