logo

November Bank Holiday: 10 दिन बैंक रहेंगे बंद, नवंबर में इन दिनों बैंक शाखाओं पर नहीं होगा काम?

भारतीय रिजर्व बैंक(Reserve Bank of India) की ओर से नवंबर महीने के लिए जारी छुट्टियों की सूची के अनुसार इस महीने 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान बैंक शाखाओं पर कोई कामकाज नहीं होगा, इसलिए यह जरूरी है कि अपने बैंकिंग से जुड़े कार्य इन छुट्टियों की लिस्ट को देखते हुए शेड्यूल करें।
 
November Bank Holiday: 10 दिन  बैंक रहेंगे बंद, नवंबर में इन दिनों शाखाओं पर नहीं होगा काम?

नवंबर महीने में देश के कई राज्यों में बैंक शाखाएं 10 दिन बंद रहेंगी। इन दस दिनों में सप्ताहांत पर मिलने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं। इनमें इसके अंतर्गत दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां आतीं हैं।

नवंबर महीने में नानक जयंती, कन्नड़ राज्योत्सव, कनकदास जयंती और वंगला उत्सव की छुट्टियां

RBI की ओर से जारी छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार छुट्टियों को तीन श्रेणियों में बांटा जाता है। नेगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट्स एक्ट अवकाश(Negotiable Instruments Act Leave), रीयल-टाइम ग्रास सेटलमेंट अवकाश(Real-time gross settlement leave) और बैंक क्लोजिंग(bank closing)।


 RBI के मुताबिक नवंबर में क्षेत्रीय अवकाशों के चलते बैंक चार दिन बंद रहेंगे। इन चार दिनों में नानक जयंती, कन्नड़ राज्योत्सव, सेंग कुत्सनेम तथा कनकदास जयंती व वंगला उत्सव की छुट्टियां शामिल हैं। इन त्योहारों के कारण संबंधित राज्यों की बैंक शाखाओं में कामकाम बंद रहेगा।

हालांकि, नवंबर महीने में बैंकों में इन छुट्टियों के दौरान बैंकों की Online और UPI सेवाएं निर्बाध रूप से काम करती रहेंगी।

नवंबर में इन 10 दिनों को बैंक शाखाओं पर नहीं होगा कामकाज

click here to join our whatsapp group