logo

सीनियर सिटीजन को ज्यादा ब्याज देने से बैंकों को होता है यह फायदा

अगर आप भी सीनियर सिटीजन है और एफडी पर निवेश कर कर ज्यादा फायदा लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है दरअसल बैंक सीनियर सिटीजन को इसलिए ज्यादा ब्याज देता है क्योंकि बैंक को यह फायदे मिलते हैं जानिए डिटेल में
 
सीनियर सिटीजन को ज्यादा ब्याज देने से बैंकों को होता है यह फायदा

Haryana Update : Fixed Deposit Invest का एक लोकप्रिय तरीका है. आज बेशक इन्‍वेस्‍टमेंट के कई Option मौजूद हैं, लेकिन लोग अब भी FD  को अपने पोर्टफोलियो में शामिल जरूर करते हैं. खासतौर पर बुजुर्ग लोग अपनी रकम को ज्‍यादातर एफडी में Invest करते हैं अधिकतर Bank भी Senior सिटीजंस को एफडी पर ज्‍यादा Interest की पेशकश करते हैं. लेकिन क्‍या आपने कभी सोचा है कि बुजुर्गों को ज्‍यादा Interest देकर Bank को क्‍या फायदा होता है? 

Senior सिटीजंस को 0.50% ज्यादा Interest

ज्यादातर Bank Senior सिटीजंस को प्राथमिकता वाले ग्राहकों की लिस्‍ट में शामिल करते हैं और Senior सिटीजन को अलग-अलग टेन्योर वाले FD पर जनरल FD  के मुकाबले 50 बेसिस प्‍वॉइंट यानी 0.50% ज्यादा Interest देते हैं. इसके अलावा कुछ Bank 80 साल या उससे ज्यादा उम्र वाले ‘सुपर Senior सिटिजन्स’ को 0.25% का और अतिरिक्त Interest देते हैं.  एफडी कराने का एक फायदा ये भी है कि इस पर जिस Interest दर के साथ पैसा जमा किया जाता है, उसी Interest दर के हिसाब से रिटर्न मिलता है. बीच में अगर Bank Interest दरों में बदलाव करे तो उसका फर्क आपकी एफडी पर नहीं पड़ता. 

ऐसे होता है Bank को फायदा

आमतौर पर बुजुर्ग अपनी रकम को ऐसी जगह पर Invest करना पसंद करते हैं, जहां उनकी जमा पूंजी सुरक्षित रहे और उन्‍हें गारंटीड Interest मिले. Bank Senior सिटीजंस की इस सोच को अच्‍छे से समझते हैं और उन्‍हें लो रिस्‍क वाली कैटेगरी में लॉन्‍ग टाइम इन्‍वेस्‍टर मानते हैं. ऐसे में एफडी पर सामान्‍य नागरिकों की तुलना में Senior सिटीजंस को ज्‍यादा Interest ऑफर करके वो उन्‍हें Invest करने के लिए प्रोत्‍साहित करते हैं. ज्‍यादा Interest के चक्‍कर में ज्‍यादा से ज्‍यादा बुजुर्ग उस Bank में पैसा Invest करते हैं और इससे Bank को फायदा मिलता है 

click here to join our whatsapp group