logo

Bank News : अब शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे बैंक, RBI ने किया बड़ा ऐलान

वित्तीय वर्ष खत्म होने वाला है इसी के चलते आरबीआई ने एक बड़ा ऐलान किया है आने वाले शनिवार रविवार को बैंक खुले रहेंगे अगर आपको बैंक से कोई भी काम है तो आप करवा सकते हैं जाने डिटेल में
 
Bank News : अब शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे बैंक, RBI ने किया बड़ा ऐलान

Haryana Update : हाल ही में RBI के टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए इस बार शनिवार-Sunday को भी बैंकों को खोलने का निर्देश दिया है. RBI ने बताया है की  30-31 मार्च को सभी bank ब्रांच और सरकारी कामकाज से जुड़े सभी ऑफिस खुले रहेंगे।   चालू वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन होने के चलते बैंकों को शनिवार-Sunday को भी खुले रखने का निर्देश दिया गया है.  RBI के निर्णय के बाद वित्त वर्ष के आखिरी 2 दिन यानी 30 और 31 मार्च को देशभर के bank सामान्य कामकाजी घंटों के मुताबिक Open रहेंगे. लेकिन लोगों के मन में सवाल है कि क्या वो उस दिन Banking Service का फाइडा उठा सकेंगे?  

30-31 मार्च को खुलेंगे bank  

30 और 31 मार्च को Saturday और Sunday है आम तौर पर bank और सरकारी दफ्तर बंद रहते हैं, लेकिन टैक्सपेयर्स की सहूलियत के लिए RBI ने इस शनिवार-Sunday को इसे खुला रखने का फैसला किया है, ताकि सरकारी खातों की सालाना फाइनेंशियल Year अकाउंट क्लोजिंग में आसानी हो सके.  पेंडिंग डिपार्टमेंटल Work को पूरा करने के लिए पूरे India में सभी आयकर कार्यालय भी Weekand पर Open रहेंगे.  

कौन कौन सी सर्विसेस रहेंगी खुली 
अगर आप इस महीने के अंत में टैक्स से जुड़ा कोई काम करने की योजना बना रहे हैं तो बता दें कि Weekand के बावजूद इस बार 30-31 मार्च को bank और इनकम टैक्स ऑफिस खुले रहेंगे.  RBI के Notification के मुताबिक इस दिन केवल Agency bank Open रहेंगे.  बता दें कि एजेंसी bank वो bank हैं, जिन्हें Govt रिसीप्ट और Payment को संभालने के लिए अधिकृत किया जाता है. इस लिस्ट में 12 Govt और 20 Private bank शामिल है.  

click here to join our whatsapp group