logo

Bank Holiday : अप्रैल में 16 दिन बैंकों की रहेगी छुट्टी, एक बार देख ले लिस्ट

अगर आपको अगले महीने बैंक से कोई भी काम है तो उसे आज या एक-दो दिन में निपट ले क्योंकि अप्रैल में 16 दिन बैंक बंद रहेंगे आई देख लेते हैं उनकी लिस्ट

 
Bank Holiday : अप्रैल में 16 दिन बैंकों की रहेगी छुट्टी, एक बार देख ले लिस्ट

Haryana Update : March Month के खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं, इसके बाद April की शुरुआत होगी। हर Month की तरह इस Month में भी  RBI ने Bank हॉलीडे की लिस्ट जारी कर दी है। April Month में कुल 14 दिन Bank Closed रहेंगे ऐसे में अगर आप अपने किसी जरूरी काम के लिए Bank जाना चाहते हैं तो एक बार April Month में छुट्टियों की लिस्ट  (Bank Holiday in  April 2024) जरूर देख लें।

April Month में छुट्टियों की लिस्ट

1 April 2024- वित्त वर्ष खत्म होने पर Banks के Account क्लोजिंग की वजह से 1 April को Banks की छुट्टी रहेगी।
5 April 2024- बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन और Jumat-ul-Vida की वजह से श्रीनगर, जम्मू और तेलंगाना में Banks का अवकाश रहेगा। 
7 April 2024- रविवार, पूरे देश में Bank Closed रहेंगे।
9 April 2024- गुड़ी पड़वा/उगाड़ी फेस्टिवल/तेलगु न्यू ईयर और पहले नवरात्रि की वजह से बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में Bank Closed रहेंगे।
10 April 2024- ईद की वजह से कोच्चि और केरल में Banks का अवकाश।
11 April 2024- ईद की वजह से देशभर में Banks का अवकाश।
13 April 2024- Month के दूसरे शनिवार की वजह से देशभर में Bank Closed रहेंगे।
14 April 2024- रविवार, पूरे देश में Bank Closed रहेंगे।
15 April 2024- हिमाचल दिवस के चलते गुवाहाटी और शिमला जोन में Banks का अवकाश रहेगा।
17 April 2024- श्री राम नवमी के त्योहार पर अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर,लखनऊ, पटना, रांची, शिमला मुंबई और नागपुर में Banks का अवकाश रहेगा।
20 April 2024- गरिया पूजा के चलते अगरतला में Banks की छुट्टी रहेगी।
21 April 2024- रविवार, पूरे देश में Bank Closed रहेंगे।
27 April 2024- चौथे शनिवार की वजह से देशभर में Bank Closed रहेंगे।
28 April 2024- रविवार, पूरे देश में Bank Closed रहेंगे।

 

click here to join our whatsapp group