logo

ATM Card Scheme : एटीएम कार्ड वालों को मिलेंगे 5 लाख रुपए, जानिए नई स्कीम

अगर आपके पास भी एटीएम कार्ड है तो यह खबर आपके लिए बेहद खास होने वाली है क्या आप जानते हैं कि एटीएम कार्ड पर 5 लाख रुपए का फायदा मिलता है आईए जानते हैं विस्तार से
 
ATM Card Scheme : एटीएम कार्ड वालों को मिलेंगे 5 लाख रुपए, जानिए नई स्कीम

Haryana Update : हम जब भी Bank में Account खुलवाते हैं तो उस खाते पर हमें एक Debit card भी मिलता है. यह ऑनलाइन पेमेंट से लेकर Cash निकालने में लोगों की मदद करता है, लेकिन Cash विड्रॉल के अलावा ATM Card के कुछ ऐसे लाभ हैं जिसके बारे में हमें आमतौर पर पता नहीं होता है. यह लाभ है ATM Card पर मिलने वाले Insurance के बारे में

आपको बता दें कि ATM Card पर ग्राहकों को 25,000 रुपये से लेकर 5 Lakh तक का Insurance का फाइदा मिलता है जिसकी जानकारी कई बार आम लोगों को नहीं होती है. इस कारण वह इस बड़े Fayde का लाभ नहीं उठा पाते हैं

किन लोगों को मिलता है लाभ
आपको बता दें कि सिर्फ उन लोगों को ATM Card Insurance का लाभ मिलता है जो  ATM Card का 45 दिनों तक Use करते हैं. यह सुविधा किसी भी Govt या गैर Govt Bank के ATM Card में मिल सकती है. इसके साथ ही Insurance का कितना लाभ मिलेगा यह भी इस बात पर निर्भर करता है कि आपका ATM Card किस कैटेगरी का है.

इस तरह करें क्लेम
अगर किसी ATM Card होल्डर की दुर्घटना में मौत हो जाती है तो Card होल्डर के नॉमिनी को Bank की उस ब्रांच में जाना होगा जहां उस शख्स का अकाउंट था और वहां पर मुआवजे को लेकर एक एप्लीकेशन देनी होगी. Bank में जरूरी डॉकयुमेंट जमा करने के बाद नॉमिनी को Bima का Claim मिल जाता है. सबसे महत्वपूर्ण बात है कि बैंकों के ATM Card का उपयोग करने के 45 दिनों के भीतर मौत या दुर्घटना होने पर Bima पॉलिसी के तहत संबंधित व्यक्ति के आश्रित मुआवजा के लिए Claim कर सकते हैं.

अलग अलग कार्डों के हिसाब से मिलता है कवरेज
ATM Card की कैटेगरी के हिसाब से Bima की रकम तय होती है. Classic Card पर एक Lakh रुपये, प्लेटिनम Card पर 2 Lakh रुपये, सामान्य मास्टर Card पर 50 हजार रुपये, प्लेटिनम मास्टर Card पर 5 Lakh रुपये और वीजा Card पर 1.5 से 2 Lakh रुपये तक Bima कवरेज मिलता है. प्रधानमंत्री जन धन अकाउंट्स पर मिलने वाले रूपे Card के साथ ग्राहकों को 1 से 2 Lakh रुपये तक का Bima कवरेज मिलता है. अगर किसी व्यक्ति दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उसके परिवार को 5 Lakh तक के Insurance का लाभ मिल सकता है

 

click here to join our whatsapp group