Airtel यूजर्स की हुई अब मौज, कंपनी ने स्वतंत्रता दिवस पर किया सबसे सस्ता Unlimited Data Plan, फटाफट जाने...
Airtel Rs 99 Data Pack: अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो इस प्लान के बारे में जानकर आपको काफी खुशी मिलने वाली है। बता दें कंपनी ने इस प्लान को मात्र 99 रुपये में पेश किया है। इस प्लान से रिचार्ज कराने पर यूजर्स को 1 दिन की वैधता पर Unlimited Data का लाभ होगा।
इस प्लान को केवल प्रीपेड नंबर वाले लोग ही ले सकते हैं। पोस्टपेड नंबर वाले व्यक्तियों के लिए ये योजनाएं वैलिड नहीं हैं। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। कंपनी ने इस पर कोई सीमा नहीं लगाई है। 24 घंटे के बाद यह प्लान स्वयं खत्म हो जाएगी। यूजर्स Unlimited 5G Speed पा सकेंगे।
Airtel Rs 99 Limit
कंपनी ने इस प्लान को लेकर अनलिमिटेड डेटा की बात की होगी। लेकिन फिर भी ट्विस्ट है। बता दें इस प्लान में रिचार्ज कराने पर आपको अनलिमिटेड डेटा की सुविधा मिल जाती है। लेकिन, इस्तेमाल करने के दौरान जब भी आप 30GB डेटा का इस्तेमाल कर लेते हैं तो इसके बाद यूजर्स के लिए प्रतिबंध लग जाता है।
Airtel Rs 99 Plan Condition
अगर आप एयरेटल यूजर्स हैं तो आपको पता होगा कि इस प्लान का लाभ उठाने के लिए कंपनी ने कुछ शर्तों को तय किया है कि जिस नंबर पर ये प्लान है इस पर बेस रिचार्ज प्लान का भी होना चाहिए। जिस प्रीपेड नंबर पर कंपनी का कोई भी योजना एक्टिव नहीं है, उस पर इस अनलिमिटेड डेटा योजना का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। ऐसे में, इस प्लान से रिचार्ज करने से पहले आपको यह जानना चाहिए कि आपके नंबर पर पहले से कोई मूल प्लान मौजूद है, नहीं तो ये प्लान बेकार हो जाएगा।
BSNL का सबसे तकड़ा नया प्लान, अब 107 रुपये 35 दिन फ्री अनलिमिटेड प्लान! Jio, Airtel के छूटे पसीने
tags: Independence Day offer,Airtel Recharge Plan 2023,extra data Airtel Plans,airtel recharge plan 2021,airtel 265 plan,airtel 299 plan,airtel 719 plan,airtel 839 plan,airtel prepaid plans,airtel plans,एयरटेल ऑफर,Airtel Standby plan details,Airtel Standby Plan Channel List, एयरटेल का सस्ता प्लान