Account Tips : सेविंग अकाउंट वाले जरूर जान ले ये खास बातें
Account Tips : आज के समय में हर किसी का बैंक में अकाउंट तो है ही लेकिन यह खबर आपके लिए बहुत काम की होने वाली है अगर आपका बचत खाता है तो भारत में ज्यादातर लोगों का सेविंग अकाउंट ही खुला हुआ है आज इसी को लेकर हम आपको नहीं अपडेट देना चाहते हैं फटाफट जानिए सेविंग्स अकाउंट से जुड़ी यह खास बातें

Haryana Update : वित्तीय लेनदेन के लिए Bank में Account तो सभी का होता है। Bank Account दो प्रकार के होते हैं Current Account और Saving अकाउंट। देश में अधिकतर लोगों के पास Saving Account है। इस Account में लोग अपनी Saving का पैसा रखते हैं। वैसे तो सभी Account में पैसे जमा कराने और निकालने की तय सीमा होती है। यदि आप इन Rules का उल्लंघन करते हैं तो मुसीबत में फंस सकते हैं।
दरअसल, Bank Account से होने वाली हर Transaction पर Income Tax Department की नजर होती है। अगर आप Bank Account से तय सीमा से अधिक पैसे निकालते हैं या फिर जमा कराते हैं तो Income Department की रडार में आ सकते हैं और आपको notice मिल सकता है। यदि आप इस मुसीबत में नहीं फंसना चाहते हैं तो Saving Account को लेकर Income Tax Department द्वारा बनाए गए Rules के बारे में जरूर जान लें।
Saving Account से कर सकता है सिर्फ इतना लेनदेन -
वैसे तो सभी Account पर Income Department ने पैसे जमा करने और निकालने को लेकर एक Limit सेट की है। अगर आपके पास Saving Account है। तो फाइनेंशियल ईयर में कुल जमा राशि 10 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Da News : महंगाई भत्ता होगा शून्य, नए वेतन आयोग में होंगे ये बदलाव
यदि तय सीमा से ज्यादा राशि होती है तो इस रकम की जानकारी Income Tax Department को देनी होगी। वहीं, IT अधिनियम की धारा 269एसटी के मुताबिक Account होल्डर एक दिन में 2 लाख रुपये का लेनदेन कर सकता है। अगर वह इससे ज्यादा का लेनदेन करता है तो उसे Bank को कारण बताना होगा।
Bank भी देती हैं ये जानकारी
अगर कोई व्यक्ति एक दिन में 50,000 रुपये या उससे अधिक राशि Account में जमा करते हैं तो उसे इसकी जानकारी Bank को देनी पड़ती है। इसके अलावा खाताधारक को अपने Pan की डिटेल्स भी देनी होती है। अगर खाताधारक के पास Pan नहीं होता है तो उसे फॉर्म 60 या 61 सबमिट करना होता है। वहीं, 10 लाख रुपये से ज्यादा के Transaction को उच्च-मूल्य वाला लेनदेन माना जाता है। इस तरह के लेनदेन की जानकारी Bank Income Department को देती है।
जानिये notice का जवाब कैसे देना होता है?
कई बार अचानक पैसों की जरूरत पड़ने Account में बड़ी Payment कर लेते हैं और इसकी जानकारी Income Tax Department को नहीं देते हैं। ऐसी स्थिति में Income Department का notice आ जाता है। IT का notice मिलने पर घबराने की जरूरत नहीं है। इसमें Payment को लेकर इंपोर्टेंट सवाल पूछे जाते हैं जिनके बारे में आपको विस्तार से बताना होता है और इसके साथ ही आपको उससे जुड़े कुछ Document भी देने होते हैं।
अब बात आती है कि कौन से डॉक्यूमेंट्स देने होते हैं? जानकारी के लिए बता दें कि Document में स्टेटमेंट, निवेश रिकॉर्ड, या एसेट आदि चीजें शामिल होती हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक यदि आपको notice का जवाब देने या Document को लेकर कोई परेशानी होती है तो आप फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं।