इन 10 तरीकों से पैसा कमाने पर नहीं देना पड़ता एक भी रुपया टैक्स
Haryana Update : अगर आप Salary के अलावा कई और किसी तरीकों से भी कमाई करते हैं तो ये न्यूज़ आपके काम की है. ऐसा इसलिए क्योंकि आमतौर पर हर कमाई पर Income Tax लगता है. इसमें केवल Salary ही नहीं है बल्कि Salary के अलावा Saving से आने वाले इंटरेस्ट, मकान की कमाई, Side बिजनेस, कैपिटल गेन्स जैसी कई चीजें इसमें शामिल हैं. लेकिन कुछ ऐसे Income सोर्स भी हैं जिनपर 1 रुपए भी tax नहीं लगता है. आज हम आपको ऐसी 10 Income के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां रुपए का भी tax नहीं लगता है.
EPF से कमाई
Share या इक्विटी Mutual Fund से मिला 1 लाख रुपये तक का return
शादी में मिले गिफ्ट
Saving खाते पर ब्याज
पार्टनरशिप फर्म से मिला प्रॉफिट
Jiwan Bima Claim या मैच्योरिटी पर मिलने वाला पैसा
VRS में मिली रकम
विरासत या वसीयत में मिली संपत्ति
एग्रीकल्चरल इनकम
बिजनेस में खिलाने-पिलाने पर