logo

यूपी में लगेगा सबसे बड़ा कृषि मेला, 8 राज्यों के किसान और वैज्ञानिक लेंगे हिस्सा


कुलपति ने बताया कि प्रदर्शनी में 125 स्टाल लगाए जाएंगे, जिसमें आईसीएआर, विभिन्न कृषि विश्वविद्यालय, कृषि विज्ञान केंद्र, एफपीओ, कृषि आधारित निजी संगठन और अन्य स्टेक होल्डर मौजूद 
 
म

Haryana Update, New Delhi: रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी में 8 से 10 फरवरी तक उत्तर क्षेत्रीय किसान मेला और प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के 6 राज्यों हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, और उत्तर प्रदेश तथा 3 केंद्र शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर, दिल्ली, चंडीगढ़ के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.

इस कृषि मेला में श्री अन्न पर विशेष तकनीकी सत्र आयोजित किया जाएगा. साथ ही श्री अन्न से बनाये गए पकवान पर आधारित प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. कृषि मेला में उद्यान विभाग पुष्प प्रदर्शनी और प्रतियोगिता का आयोजन भी करेगा. उद्घाटन के दिन उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और समापन के दिन भारत सरकार के कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे.

कृषि से जुड़े हर मुद्दे पर होगी चर्चा

कुलपति डॉ ए.के. सिंह ने बताया कि सतत विकास के लिए पुनर्जीवि कृषि पर आधारित इन तीन दिनों के आयोजन में किसानों को परंपरागत कृषि, कृषि निर्यात की संभावनाएं, फल, सब्जी, फूल, मशरूम और अन्य लाभदायक फसलों के बारे में जानकारी दी जाएगी. विभिन्न तकनीकों, यंत्रों और सजीव प्रदर्शन के माध्यम से किसानों, उत्पादकों और विक्रेताओं को जानकारी प्रदान की जाएगी. मेले में प्राकृतिक खेती के मॉडल एवं प्रदर्शनी, संरक्षित खेती, पॉलीहाउस तकनीकी, बागवानी एवं कृषि वानिकी, तकनीकी पार्क , नवीन प्रजातियां एवं तकनीकों का सजीव प्रदर्शन, आय बढ़ाने वाली विधाएं जैसे शहद उत्पादन, मशरूम उत्पादन, बीज उत्पादन, वर्मीकम्पोस्ट, मूल्य संवर्धन एवं प्रसंस्करण, उन्नत बीज और पौधों की बिक्री, व्याख्यान एवं कृषि संगोष्ठी सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.

पद्मश्री किसान साझा करेंगे अनुभव

नींबू वर्गीय पौधों को बढ़ावा देने के लिए विशेष सत्र होगा, जिसमें झांसी के डीएम उपस्थित रहेंगे. इसमें संबंधित किसान और उद्यमी हिस्सा लेंगे. पद्मश्री किसानों का एक सत्र होगा, जिसके लिए अभी तक 6 पद्मश्री किसानों की सहमति मिल चुकी है.

15 किसानों को किया जाएगा सम्मानित

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेटस रिसर्च हैदराबाद के विशेषज्ञ यहां उपस्थित रहेंगे. मेले में उन्नतशील पशुओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. पहले दिन 8 किसान और आखिरी दिन 7 किसान सम्मानित किये जाएंगे. महिला किसानों का एक विशेष सत्र होगा, जिसमें तीन महिला उद्यमियों को आमंत्रित किया गया है.कार्यक्रम में 27 एफपीओ के साथ एमओयू किया जाएगा.

.

click here to join our whatsapp group