logo

IMD ने उत्तर प्रदेश के लिए जारी किया अपडेट, जाने 20 मार्च तक किन इलाकों में होगी हल्की बारिश

Latest UP Weather News: मौसम विभाग ने खासकर उत्तर प्रदेश के लिए अलर्ट जारी कर दिया है जिसके अंदर बताया जा रहा है कि कल और परसों यानि की 19 और 20 मार्च तक उत्तर प्रदेश के इन इलाकों के अंदर हल्की बारिश होगी। जाने किन इलाकों के अंदर आज अच्छी धूप निकलेगी।
 
IMD ने उत्तर प्रदेश के लिए जारी किया अपडेट, जाने 20 मार्च तक किन इलाकों में होगी हल्की बारिश

Haryana Update: पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है। उत्तर प्रदेश में दिन के समय तेज धूप और शाम होते ही हल्की ठंड से मौसम सुहाना बना हुआ है। उत्तर प्रदेश के मौसम में मंगलवार से कुछ बदलाव होने की उम्मीद की जा रही है।


हालांकि न्यूनतम तापमान में भी धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी हो रही है। जिसकी वजह से अब लोगों को रात में भी पंखा चलाने की जरूरत पड़ रही है। वहीं, मौसम विभाग की माने तो होली से पहले एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है। 19 और 20 मार्च को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।


Latest News: Chanakya Niti: इन हरकतों के कारण मुसीबत में फसती हैं महिलाएं, जानें...

सोमवार को लखनऊ, सीतापुर, वाराणसी, हरदोई, प्रयागराज, मेरठ और कासगंज में मौसम साफ रहने के आसार है। इसके साथ ही लखीमपुर खीरी, गोंडा, बदायूं, पीलीभीत, बरेली, एटा, मैनपुरी, रामपुर में भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस तरह 18 मार्च को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम में कोई बदलाव के आसार नहीं जताए गए हैं। वहीं इसके दूसरे दिन यानी 19 मार्च को पूर्वी यूपी में अलग-अलग स्थान पर गरज के बारिश होने की संभावना जताई गई है।


19 मार्च को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही 20 मार्च को भी प्रदेश में कई जगह बारिश होने की संभावना है। इस अवधि में पूर्वी यूपी में अलग अलग स्थान पर गरज के साथ बारिश हो सकती है। जबकि पश्चिमी यूपी में इस दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसके अलावा 21, 22 और 23 मार्च को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि मंगलवार को पश्चिमी यूपी में कोई खास बदलाव होने के आसार नहीं है।

click here to join our whatsapp group