logo

ताऊ खट्टर का जेजेपी-कॉंग्रेस पर करारा तंज़- उनके विधायक...

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस और जेजेपी पर करारा तंज कसते हुए कहा ये दोनों हमारे नहीं जनता के जाल में फंसेंगे।
 
manohar lal khattar

Haryana Update: बता दें, 25 मई को हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा, लेकिन उससे पहले हरियाणा की राजनीति में सियासी पारा बढ़ चुका है। हरियाणा बीजेपी के नायब सिंह सैनी सरकार को समर्थन देने वाले 3 निर्दलीय विधायक अब हरियाणा मे भाजपा सरकार का समर्थन वापिस ले चुके है और अब इस पर बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) चुनावी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। 

कल 10 मई शुक्रवार को सोनीपत के गन्नौर की नई अनाज मंडी में विजय संकल्प रैली के आयोजन से पहले रोड शो में ताऊ खट्टर के तेवर की झलक देखने को मिली, तो रैली के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सरकार (Political crisis in Haryana) के संकट पर जो सियासत अब चल रही है उस पर बयान देते हुए कहा कि नायब सिंह सैनी सरकार (Government of Haryana) को कोई खतरा नहीं है, 13 मार्च को हमने विश्वास मत हासिल कर रखा है। 3 निर्दलीय विधायकों ने सरकार से जरूर समर्थन वापस लिया है, लेकिन कांग्रेस और जेजेपी के कई विधायक अभी भी हमारे संपर्क में है। हम जान बूझकर इस विषय को बढ़ाना नहीं चाह रहे हैं। 30 और 3 जमा करके 33 में 23 भी बचा ले तो बड़ी बात है। 3 में से भी कई को पछतावा हो रहा है और वापिस आने के लिए कह रहे हैं। हमने कहा कि थोड़ा सा इंतजार करो।

Read this also: Haryana Update: कैथल मे भाजपा को लगा तगड़ा झटका, सीएम की रैली से पहले सरपंचों ने किया बड़ा ऐलान

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस और जेजेपी पर करारा तंज कसते हुए कहा ये दोनों हमारे नहीं जनता के जाल में फंसेंगे। हमने कोई भंवर का जाल नहीं बिछाया है। कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आज भ्रष्टाचार में कांग्रेस के लोग फंसे हुए है। मनोहर लाल खट्टर ने अप्रत्क्ष रूप से समालखा विधायक धर्मसिंह पर निशाना साधा और कहा कि हरियाणा में नहीं बल्कि पूरे देश में कांग्रेस के लोगों के घरों से अवैध धन बरामद हो रहा है। नोटों के पहाड़ व ढेर नेताओं के घरों से निकल रहे है। 

click here to join our whatsapp group