Panchkula News: विधानसभा अध्यक्ष ने दी पंचकूला को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात! शहर में दौड़ेगी इतनी इलेक्ट्रिक बसे
Panchkula News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी पंचकूला और करनाल में सिटी बस सर्विस का शुभारंभ किया.
Haryana Update: विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की तरफ से इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. बता दे कि पंचकूला को इलेक्ट्रिक बसों की बड़ी सौगात दी गई. खास बात यह है कि 7 दिन तक लोग इन बसों में मुफ्त यात्रा कर पाएंगे. इस दौरान हरियाणा सिटी बस सर्विस के तहत 5 इलेक्ट्रिक AC बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इन बसों के शुरू होने से जहां नागरिकों को शहर के अंदर ही किफायती दरों पर बेहतर परिवहन सुविधा मिलने वाली है. वहीं पर्यावरण को भी इससे लाभ होगा.
विधानसभा अध्यक्ष ने दी पंचकूला को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात
7 दिनों तक यात्री इन बसों में निशुल्क सफर कर पाएंगे, इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता मेयर कुलभूषण गोयल और अन्य इलेक्ट्रिक बस के माध्यम से शिव मंदिर सेक्टर 9 में पहुंचे और भगवान भोलेनाथ के दर्शन भी किए. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी पंचकूला और करनाल में सिटी बस सर्विस का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की सिटी बस सर्विस देश भर में अपने आप में एक अनूठी पहल की शुरुआत है.
इन शहरों में भी शुरू की जाएगी सेवा
हरियाणा सिटी बस सर्विस लिमिटेड के जरिए प्रदेश के बड़े शहरों फरीदाबाद/ गुरुग्राम व मानेसर के साथ-साथ पानीपत और जगाधरी में भी यह बस सेवा पहले ही आरंभ हो चुकी है. अब जल्द ही इस सेवा का विस्तार रोहतक /हिसार/ अंबाला/ सोनीपत व रेवाड़ी में भी किया जाएगा. इन 12 शहरों के लिए 375 इलेक्ट्रिक बसों की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि बस सर्विस की शुरुआत होने से नागरिक सस्ती दरों पर AC बसों में सफर कर पाएंगे.
इस हिसाब से लिया जाएगा किराया
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में पंचकूला में पांच इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत कर दी गई है और लोगों की मांग के अनुसार इसकी संख्या में वृद्धि भी की जा सकती है. एक इलेक्ट्रिक बस में 45 लोगों के बैठने और 18 से 20 लोगों के खड़े होने की क्षमता है. 30 मिनट मे यह बस चार्ज होने पर 200 किलोमीटर तक का सफर तय कर पाएगी. 1 साल में यह बस तकरीबन 70 हजार किलोमीटर तक का सफर तय करेगी. बसो मे यात्री काफी कम कीमतों पर सफर कर पाएंगे. 1 से 5 किलोमीटर के लिए किराया 10 रुपये, 5 से 8 किलोमीटर के लिए किराया 15 रुपये, 8 से 11 किलोमीटर के लिए किराया 20 रुपये, 11 से 14 किलोमीटर के लिए 25 रुपये रहने वाला है.