logo

हरियाणा पंजाब को जोड़ने वाला नया Highway जल्द होगा शुरू, मिलेगी ये सब सुविधा

Haryana Punjab New Highway: आपको बता दें कि गड्डों में तब्दील हो चुके स्टेट हाईवे नंबर 6 पर अगले 4 माह के बाद वाहन फर्राटा भर सकेंगे। थानेसर से पिहोवा तक इस हाईवे का 30 करोड़ की लागत से नवनिर्माण किया जाएगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने तैयारी कर ली है।

 
हरियाणा पंजाब को जोड़ने वाला नया Highway जल्द होगा शुरू, मिलेगी ये सब सुविधा, haryana news

Haryana News: देश भर में सड़कों के निर्माण का कार्य किया जा रहा है। बदहाल पड़ी सड़कों की दशा भी सुधारी जा रही है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के अंदर थानेसर से पिहोवा स्टेट हाईवे के थर्ड गेट से ज्योतिसर तक 5 किलोमीटर फोर लाइन हिस्से को मॉडल बनाया जाएगा। इस पर कार्य भी पिछले करीब 2 महीने से शुरू हो चुका है। इसका निर्माण कंकरीट से किया जाना है। जिस पर सड़क यातायात से जुड़े हर संकेतक के साथ-साथ स्ट्रीट लाइट, आकर्षक डिवाइडर सहित अन्य सुविधाएं भी राहगीरों को मिलेगी।

आपको बता दें कि गड्डों में तब्दील हो चुके स्टेट हाईवे नंबर 6 पर अगले 4 माह के बाद वाहन फर्राटा भर सकेंगे। थानेसर से पिहोवा तक इस हाईवे का 30 करोड़ की लागत से नवनिर्माण किया जाएगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने तैयारी कर ली है।

Read Also- हरियाणा मे गहराया जल संकट, 19 जिलों के 88 ब्लॉक मे हालात गंभीर

आपको बता दें कि मॉडल हाईवे फोर लेन होगा। जबकि बाकी हिस्सा टू लेन ही होगा। जहां लंबे वक्त से हाईवे खस्ताहाल है। वही पिछले वर्ष आई बाढ़ के दौरान यह और भी खस्ताहाल हो गया था। भले ही पीडब्ल्यूडी विभाग ने हाइवे के अधिकतर गड्ढे भरने का काम किया है। लेकिन अभी भी इसकी हालत ठीक नहीं है। आपको बता दें कि हाईवे से धर्म नगरी कैथल और पंजाब के पटियाला तक जुड़ाव है। जिसके चलते इस पर हर समय वाहनों की बड़ी संख्या में आवाजाही रहती है।

Related Also- HKRN कर्मचारियों की हुई मौज, हरियाणा में बच्चों की पढ़ाई की फीस होगी फ्री!

इस रोड को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यकारी अभियंता राजकुमार ने बताया कि हाईवे के नवनिर्माण का खाका तैयार कर लिया गया है। सरकार की ओर से बजट मंजूर कर लिया गया है। संबंधित एजेंसियों को कार्य सौंपे जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस हाईवे का निर्माण दो स्तर पर किया जा रहा है। एक थर्ड गेट से ज्योतिसर तक तो दूसरा ज्योतिसर से पिहोवा तक निर्माण किया जाएगा।

click here to join our whatsapp group