logo

हरियाणा के सिरसा में भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए ग्रामीण रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पिला रहे हैं ठंडा मीठा पानी!

Haryana News: गांव के सभी लोगों ने रेलवे स्टेशन पर पानी की छबील लगाने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि जब तक मौसम ठंडा नहीं होता, दान दाताओं के सहयोग से सेवा चलती रहेगी।

 
हरियाणा के सिरसा में भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए ग्रामीण रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पिला रहे हैं ठंडा मीठा पानी!
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: पिछले कई दिनों से भंयकर गर्मी पड़ रही है। जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। हरियाणा के सिरसा में गांव खारी सुरेरां के रेलवे स्टेशन पर पिछले 50 दिन से लगातार खारी सुरेरां व मि_ी सुरेरां के ग्राम वासियों व दानी सज्जनों के सहयोग से सादुलपुर व हनुमानगढ़ से आने वाली गाड़ी के रेल यात्रियों को मीठा जल पिलाया जा रहा है। इस सेवा को चलाने में गांव के युवा बढ़चढ़ कर सहयोग कर रहे हैं।

समाजसेवी मास्टर सतीश सुथार ने बताया कि गर्मी के भीषण प्रकोप के चलते गांव के सभी लोगों ने रेलवे स्टेशन पर पानी की छबील लगाने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि जब तक मौसम ठंडा नहीं होता, दान दाताओं के सहयोग से सेवा चलती रहेगी। 

यात्रियों को जल पिलाने के लिए महेंद्र सिहाग, मा. सतीश सुथार, पूर्ण गर्वा, श्यामलाल शर्मा, औम प्रकाश झोरड़, औमप्रकाश खाती, डूंगरमल कस्वां, लादुराम, डा. विनोद सहारण, डा. बलकरण, सुभाष सिहाग, बलवंत गोदारा व गांव के युवा 2 बजे स्टेशन पर पहुंच जाते हैं और मीठा जल तैयार करके आमजन व रेलवे यात्रियों के लिए पानी की सेवा करते हैं।