logo

Haryana Update: कैथल मे भाजपा को लगा तगड़ा झटका, सीएम की रैली से पहले सरपंचों ने किया बड़ा ऐलान

बता दें कि दो दिन पहले भी कलायत के कैलरम गांव में नवीन जिंदल का किसानों ने जमकर विरोध किया था।
 
haryana news ,kaithal news ,bjp ,bjp rally today ,kaithal rally ,kaithal rally news ,bjp News today ,lok sabha election 2024 , चुनावी खबर, चुनावों की खबर, सरपंचों का बड़ा एलान ,cm nayab singh saini news ,naveen jindal ,saini government ,haryana Government ,हरियाणा ,हरियाणा ताज़ा खबर, हरियाणा की मुख्य खबर, kaithal news today ,हिंदी न्यूज़, haryana update, haryana latest update
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update:  कैथल में भाजपा को एक और झटका लगा हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, पहले सीवन ब्लॉक के 40 सरपंचों ने हरियाणा बीजेपी पार्टी का विरोध करते हुए सुशील गुप्ता को अपना समर्थन दे दिया था। उसके बाद SKU किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ग्रुप की जिला इकाई ने गठबंधन प्रत्याशी सुशील गुप्ता को अपना समर्थन दिया। वहीं आज कलायत में भी 15 से ज्यादा सरपंचों ने भी अब भाजपा के खिलाफ खुलकर खड़े होने का फैसला लिया है, जिसको लेकर उन्होंने बैठक कर फैसला लिया कि आज दोपहर 11 बजे कलायत की अनाज मंडी में जो भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल के समर्थन में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रैली को संबोधित करने आ रहे हैं तो वह उस रैली में नहीं जाएंगे। इसके साथ ही हरियाणा कैथल सरपंच एसोसिएशन ने यह भी ऐलान किया कि उनकी एसोसिएशन का जो भी सरपंच मुख्यमंत्री की इस रैली में जाएगा, उसको 21 हजार रूपए जुर्माना लगाया जाएगा।

Read this also: Haryana News: हरियाणा के इस शहर से बाबा के धाम के लिए चलेगी सीधी बस

2 दिन पहले किसानों ने किया था बीजेपी प्रत्याशी नवीन जिंदल का विरोध
बता दें कि दो दिन पहले भी कलायत के कैलरम गांव में नवीन जिंदल का किसानों ने जमकर विरोध किया था, जिस बीच उनके सुरक्षाकर्मी व किसान नेताओं के बीच हाथापाई की नौबत भी आ गई थी। इतना ही नहीं नवीन जिंदल के संबोधन में किसानों ने उनको खरी-खरी सुनाई। इसके बाद नवीन जिंदल ने उन्हें भटके हुए लोग बताया था।

Read this also: दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला के काफिले पर हमला, दुष्यंत चौटाला ने लगाया इस नेता पर आरोप, JJP नेताओं मे रोष

21 हजार रुपये का लगेगा जुर्माना
वहीं सरपंच प्रतिनिधि सुरेश कुमार ने कहा कि चुनाव में सबसे अधिक शक्तिशाली होता है मत और वे किसी भी सूरत में भाजपा उम्मीदवार को पड़ने नहीं देंगे। यदि कोई सरपंच रैली में शामिल होता है तो उस पर 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।