logo

HARYANA: हरियाणा के इस जिले में 7250 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा थर्मल पावर प्लांट!

Haryana News: बिजली का मंथली मिनिमम चार्ज खत्म करने की भी घोषणा की।  उन्होंने कहा कि अब से प्रदेश के लोग बिजली की जितनी यूनिट खर्च करेंगे उतना ही बिल आएगा। 

 
HARYANA: हरियाणा के इस जिले में 7250 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा थर्मल पावर प्लांट!

Haryana Update: हरियाणा प्रदेश ने बिजली उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर एक अन्य महत्वपूर्ण कदम बढ़ा लिया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने राजीव गाँधी थर्मल पावर प्लांट, खेदड़, हिसार  में 7250 करोड रुपए की लागत से 800 मेगावाट की अतिरिक्त अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल  पावर यूनिट स्थापित करने की घोषणा की।  इससे हरियाणा प्रदेश बिजली उत्पादन के मामले में शीघ्र ही आत्मनिर्भर हो सकेगा।  

बिजली का मंथली मिनिमम चार्ज खत्म, जितनी यूनिट की खपत-उतना ही होगा बिल  
मुख्यमंत्री ने एक अन्य महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बिजली का मंथली मिनिमम चार्ज खत्म करने की भी घोषणा की।  उन्होंने कहा कि अब से प्रदेश के लोग बिजली की जितनी यूनिट खर्च करेंगे उतना ही बिल आएगा  ताकि  बिजली उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की जा सके।  

click here to join our whatsapp group