logo

Haryana: हांसी में 50 लाख नोटों से सजा श्याम बाबा का दरबार, भक्त देखकर हुए हैरान!

Haryana News: पिछले साल हुए लक्ष्मी सिंगार की पुरे देश ही नहीं विदेशों में भी चर्चा हुई थी। बता दें कि छोटी खाटू नगरी के नाम से प्रसिद्ध हांसी में श्याम बाबा का महोत्सव चल रहा है। 

 
Haryana: हांसी में 50 लाख नोटों से सजा श्याम बाबा का दरबार, भक्त देखकर हुए हैरान!
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: आपको बता दें, की श्री श्याम मंदिर हांसी के 52वें महोत्सव के दौरान आज शनिवार को श्याम बाबा का 50 लाख के नोटों से दरबार सजाया गया है। सजावट में 10 के नोट से लेकर 500 तक के नोटों का प्रयोग किया गया है। बाबा के दरबार में नोटो की गड्डियां भी रखी गई है। श्री श्याम मंदिर कमेटी का दावा है कि आज से पहले हरियाणा में श्याम बाबा का इतना भव्य लक्ष्मी सिंगार कहीं नहीं हुआ है। दिल्ली से आए कारीगरों द्वारा 20 दिन में नोटों की मालाओं को तैयार करवाया गया है।

श्री श्याम मंदिर हांसी के 51वें महोत्सव में 20 लाख रुपये का लक्ष्मी सिंगार हुआ था। पिछले साल हुए लक्ष्मी सिंगार की पुरे देश ही नहीं विदेशों में भी चर्चा हुई थी। बता दें कि छोटी खाटू नगरी के नाम से प्रसिद्ध हांसी में श्याम बाबा का महोत्सव चल रहा है। हर साल होने वाला सालाना वार्षिक महोत्सव में पूरे देश में प्रसिद्ध है। श्याम बाबा के इस महोत्सव में पूरे भारत से अलग-अलग स्थानों से लोग यहां पहुंचते हैं।

श्री श्याम मित्र मंडल एवं श्री श्याम भवन ट्रस्ट के प्रधान जगदीश राय मित्तल ने बताया कि अबकी बार श्याम बाबा का 52 वां महोत्सव आठ दिवसीय मनाया जा रहा है।आज सातवें दिन श्याम बाबा का लक्ष्मी श्रृंगार किया गया है।