logo

Haryana News: हरियाणा के सिरसा में रुका सड़क निर्माण कार्य, बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ कुछ ऐसा

Haryana News: बिजली के पोल पहले हटाने चाहिए। इसके बाद निर्माण कार्य किया जाना था। अब रोड बन गई है। जबकि खंबे हटाए नहीं गये हैं। इससे कभी भी बड़ी दुघर्टना हो सकती है।

 
Haryana News:

Haryana Update, Haryana News: नाथूसरी चौपटा में सीसी रोड का निर्माण का कार्य पिछले कई दिनों से अधर में लटका हुआ पड़ा। इसका कारण सीधे तौर पर बिजली निगम के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही के कारण है। क्योंकि अधिकारियों ने अभी तक एनओसी नहीं दी है। इससे लोकनिर्माण विभाग को निर्माण कार्य बीच में रोकना पड़ा। रोड का निर्माण कार्य अधर में लटका होने से सिरसा भादरा रोड पर दिनभर जाम की स्थिति रहती है। दिनभर लगने वाले जाम के कारण आमजन के साथ दुकानदारों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।चौपटा में चौधरी देवीलाल चौक से वरूवाली नहर तक एक साइड में सीसी रोड बना दी गई है। जबकि एक साइड की रोड पर अनाज मंडी से वरूवाली नहर तक पत्थर बिछाने के बाद निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है। राजस्थान के भादरा व नोहर जाने वालों वाहनों को यही से गुजरना पड़ रहा है। इससे दिनभर रोड पर जाम लगते हैं। क्योंकि यहां पर वाहनों का दिनभर आना जाना लगा रहता है।

बिजली के पोल नहीं हटाए गये
रोड पर करीबन 150 बिजली के पोल लगाए हुए हैं। लोकनिर्माण विभाग ने बिजली के पोल हटाने को लेकर एक करोड़ 18 लाख रुपये की टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई। इसके बाद बिजली पोल हटाने के लिए बिजली निगम के एसई को पत्र भी लिखा गया।

मगर अधिकारियों ने पोल में लगी बिजली की केबल को लेकर जांच करवाने की बात कही गई। अधिकारियों के अनुसार दूसरे कंपनी की केबल लगाई गई है। जिसके लिए कमेटी भी बना दी गई।इसके बाद भी अभी तक बिजली निगम के एसई ने एनओसी नहीं दी है। इससे रोड का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है।

एक साइड में बिजली पोल बन सकते हैं दुघर्टना का कारण
सिरसा से भादरा रोड एक साइड में रोड का निर्माण कर दिया गया है। मगर भी तक इसमें लगे बिजली के पोल को नहीं हटाया गया है। इससे कभी भी बड़ी दुघर्टना हो सकती है। क्योंकि बिजली के पोल रात्रि के समय वाहन चालकों को दिखाई नहीं दे रहे हैं।

चौपटा निवासी चानण सिंह ने बताया कि बिजली के पोल पहले हटाने चाहिए। इसके बाद निर्माण कार्य किया जाना था। अब रोड बन गई है। जबकि खंबे हटाए नहीं गये हैं। इससे कभी भी बड़ी दुघर्टना हो सकती है।

उड़ती धूल मिट्टी से दुकानदार परेशान
अधर में लटक रोड से दिनभर मिट्टी उड़ती है। क्योंकि वाहनों के कारण मिट्टी उड़ती है। इससे दिनभर दुकानदारों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। दुकानदार जगदीश, सतवीर सिंह ने बताया कि इस रोड का निर्माण कार्य तीन माह से शुरू हो चुका है। मगर अभी तक पूरा नहीं हो सका है।

इस रोड का निर्माण नहीं होने से वाहन भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं।
चौपटा में रोड पर जो बिजली के पोल लगे हैं, उनमें लगी केबल की जांच होनी है। इसके लिए फिर से लेटर लिखा गया है। बिजली पोल हटाने को लेकर इसके बारे ज्यादा जानकारी सिरसा के कार्यकारी अभियंता दे सकते हैं।

 

click here to join our whatsapp group