logo

Haryana News: ब्राह्मण सेवा समिति ने की हरियाणा के इन इलाकों से होकर नई दिल्ली तक नई इंटरसिटी ट्रेन चलाने की मांग, केंद्रीय रेल मंत्री ने दिया ये जवाब

Haryana News: सिरसा वासियों की मांग है कि सिरसा से सुबह 4:30 बजे सिरसा से हिसार हांसी महम व रोहतक नई दिल्ली के बीच नई इंटरसिटी ट्रेन चलाई जाए, जिसमें एक थर्ड एसी व एक एसी चेयर कार कोच की भी व्यवस्था करवाई जाए।

 
Haryana News: ब्राह्मण सेवा समिति ने की हरियाणा के इन इलाकों से होकर नई दिल्ली तक नई इंटरसिटी ट्रेन चलाने की मांग, केंद्रीय रेल मंत्री ने दिया ये जवाब
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: हरियाणा के सिरसा में श्री ब्राह्मण सेवा समिति ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को एक मांग पत्र भेजकर नवनिर्मित नई रेल लाइन हांसी-महम-रोहतक पर सिरसा से नई दिल्ली के लिए वाया हांसी-महम-रोहतक-नई दिल्ली तक नई इंटरसिटी चलाई जाने की मांग की है। 

सेवा समिति से प्रधान रोशनलाल वशिष्ठ, कार्यकारी प्रधान सुरेश गौतम, यशपाल शर्मा, नेतराम शर्मा, विशंबर शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि हाल ही में हांसी, महम व रोहतक तक 72 किलोमीटर नई रेलवे लाइन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। सिरसा वासियों की मांग है कि सिरसा से सुबह 4:30 बजे सिरसा से हिसार हांसी महम व रोहतक नई दिल्ली के बीच नई इंटरसिटी ट्रेन चलाई जाए, जिसमें एक थर्ड एसी व एक एसी चेयर कार कोच की भी व्यवस्था करवाई जाए। 

उन्होंने बताया कि सिरसा वासियों की यह मांग काफी समय से लंबित थी। सुबह यह ट्रेन प्रात: 9 बजे नई दिल्ली पहुंचे व वापसी में नई दिल्ली से शाम 5 बजे चलकर रात्रि 10 बजे सिरसा पहुंचे, ताकि आम आदमीए व्यापारी वर्ग 8 घंटे में काम कर अपने घर वापस लौट सकें। उन्होंने बताया कि सिरसा से नई दिल्ली तक इस रूट की दूरी 247 किलोमीटर है और यह दूरी मात्र 4.30 घंटे में तय हो सकती है तथा यह रुट सिरसा से नई दिल्ली के लिए सबसे छोटा रूट है और आज से पहले इस रूट पर सिरसा से नई दिल्ली तक एक भी कोई रेलगाड़ी नहीं है।

सिरसा वासियों व हिसार-हांसी, रोहतक के लोग नई दिल्ली तक पहली बार इस रूट से जुड़ सकेंगे और इन क्षेत्रों के लोगों को दिल्ली तक पहुंचने में आसानी होगी। वहीं व्यापारी वर्ग, कामगार व कर्मचारी वर्ग सभी के लिए यह ट्रेन किसी सौगात।