HARYANA NEWS: हरियाणा के हिसार घग्घर ड्रेन में पानी न छोड़ने की सरपंचों से अपील!
Haryana News: सचिव शेखर महीपाल ने बताया कि जनता भवन रोड पर श्याम बगीची के सामने इस नेत्र अस्पताल का भवन तैयार हो चुका है और उपकरणों की स्थापना का कार्य प्रगति पर है।
Haryana Update: हरियाणा के सिरसा में बाबा बिहारी नेत्रालय का शुभारंभ आगामी 7 जुलाई को आंखों के नि:शुल्क कैंप के साथ किया जा रहा है। सिरसा के श्री युवक साहित्य सदन में बाबा बिहारी नेत्रालय सोसायटी की आम सभा की बैठक हुई। जिसमें ये फैसला लिया गया।
इस बैठक की अध्यक्षता सोसायटी के चेयरमैन प्रवीण बागला ने की। सचिव शेखर महीपाल ने बताया कि जनता भवन रोड पर श्याम बगीची के सामने इस नेत्र अस्पताल का भवन तैयार हो चुका है और उपकरणों की स्थापना का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया नेत्रालय में स्थाई नेत्र सर्जन, सहयोगी स्टाफ नियुक्त कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में आंखों से संबंधित सभी प्रकार के रोगों का उच्चस्तरीय उपचार किया जाएगा तथा यह अस्पताल मानवता की सेवा में श्रेष्ठ कार्य करने के मार्ग पर अग्रसर होगा। इस बैठक में सुरेश गोयल, विकास गर्ग, आनंद महीपाल, गुरजीत मान, गुरमुख कोचर, नरेश मिढ़ा, उत्तम सिंह ग्रोवर, विजेश फुटेला, राजीव कुमार आदि मौजूद थे।