logo

Haryana News: हरियाणा के CM मनोहर लाल की बड़ी घोषणा, बोले- हरियाणा की बहनों को बनाएंगे लखपति

Haryana News:6 मार्च बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में लखपति दीदी सम्मेलन को संबोधित किया. 

 
Haryana News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: 6 मार्च बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में लखपति दीदी सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने राज्य की महिलाओं के समाज में योगदान को बताते हुए उनकी बहादुरी और संपन्नता की तारीफ की. उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति का स्वभाव है कि महिलाएं घर के कष्ट को अपने ऊपर सहन करती है तथा महिलाओं के पास जो पूंजी हो या संसाधन होते हैं उन्हें वह अपने परिवार में बांट देती है.

समाज में महिलाओं का योगदान

सीएम ने अपने भाषण में महिलाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यदि एक परिवार में महिला संस्कारित है तो वह तीन पीढियां को सुधार देता है. महिलाएं हमारे समाज का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है. इस महत्वपूर्ण हिस्से के लिए प्रधानमंत्री ने महिलाओं के हित में लखपति दीदी नामक योजना चलाई है. सीएम ने कहा कि हरियाणा में लगभग 55000 सेल्फ हेल्प ग्रुप (Self Help Group) बने हुए हैं. इसमें राज्य की 6 लाख बहने जुड़ी हुई है.

महिलाओं को मिलेंगे 5000 ड्रोन

सीएम मनोहर लाल ने बताया कि सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से राज्य की बहनों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण में महिलाओं को ड्रोन उड़ाना सिखाया जा रहा है. लखपति दीदी सम्मेलन के दौरान ड्रोन उड़ाए गए. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हमने वादा किया था कि हम महिलाओं को 5000 ड्रोन मुहैया कराएंगे ताकि उन्हें कृषि में मदद मिल सके. इससे राज्य की बहने लखपति बनेगी.

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना

इस सम्मेलन के दौरान सीएम ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना पर भी बात की. उन्होंने कहा कि हरि की पावन धरा हरियाणा से हरि के मर्यादा अवतार की भूमि अयोध्या तक की यात्रा मेरी माता, बहनों, बेटियों तथा भाइयों के लिए मंगलकारी हो. इस दौरान मनोहर लाल ने हरियाणा के दर्शनार्थियों को करनाल से हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना किया.