Haryana: इन 3 गांवों में गरजा बुलडोजर, अवैध कॉलोनियों को किया गया ध्वस्त
Haryana: हरियाणा के नया गुरुग्राम में नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की जिला नगर योजनाकार प्रवर्तन (DTPE) की टीम ने मंगलवार को पुलिस बल के सहयोग से थाना सदर सोहना के अंतर्गत निमोठ चौकी क्षेत्र के तीन गांवों में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ा ...

Haryana: हरियाणा के नया गुरुग्राम में नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की जिला नगर योजनाकार प्रवर्तन (DTPE) की टीम ने मंगलवार को पुलिस बल के सहयोग से थाना सदर सोहना के अंतर्गत निमोठ चौकी क्षेत्र के तीन गांवों में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ा तोड़फोड़ अभियान चलाया।
DTPE के अनुसार, ये सभी कॉलोनियां कंटेनमेंट जोन में अवैध रूप से काटी जा रही थीं। अभियान की शुरुआत गांव किरनकी से की गई, जहां एक एकड़ क्षेत्र में फैली कॉलोनी में सात डीपीसी और पांच रेडीमेड बाउंड्रीवॉल को ध्वस्त किया गया। इसके साथ ही कॉलोनी के पूरे रोड नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया।
चार अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा
इसके बाद टीम गांव सांचौली पहुंची, जहां 11 एकड़ क्षेत्र में फैली चार अवैध कॉलोनियों पर पीला पंजा चलाया गया। यहां निर्माणाधीन तीन निर्माण, नौ प्लॉटों की बाउंड्रीवाल और पूरे सड़क नेटवर्क को जमींदोज कर दिया गया।
Haryana : हरियाणा सरकार बेटियों को देगी फ्री स्कूटी, बस करना होगा ये काम
100 मीटर लंबी चारदीवारी को तोड़ा
तीसरे चरण में गांव दौला में स्थित एक अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की गई, जो छह एकड़ क्षेत्र में फैली हुई थी। यहां करीब 100 मीटर लंबी बाउंड्री वॉल और पूरे सड़क नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान डीटीपीई टीम के साथ पुलिस बल की पूरी तैनाती रही, जिसके चलते अभियान शांतिपूर्ण और प्रभावी तरीके से संपन्न हुआ।