logo

Happiness Center inaugurated: प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल कुरुक्षेत्र में हैप्पीनेस सेंटर का किया उद्घाटन

Happiness Center inaugurated: प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पहुंचे और यहां हैप्पीनेस सेंटर का उद्घाटन किया। इतना ही नहीं, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में हरियाणा सिख और खट्टर पुस्तक का विमोचन भी किया।
 
 मनोहर लाल
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पहुंचे और यहां हैप्पीनेस सेंटर का उद्घाटन किया। इतना ही नहीं, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में हरियाणा सिख और खट्टर पुस्तक का विमोचन भी किया। सभागार में बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग मौजूद रहे।

खुश रहने के सीख सकेंगे तरीके

इस दौरान सीएम ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में रखी फाउंडेशन फॉर हैप्पीनेस के सहयोग से इस हैप्पीनेस सेंटर में शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी और आमजन खुश रहने के तौर-तरीके सीख सकेंगे और जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना भी आसानी से कर सकेंगे। विद्यार्थियों को सेंटर के माध्यम से खुशी विज्ञान पढ़ाई जाएगी, जिसके माध्यम से तकनीकी दौर में तनाव मुक्त होकर युवा खुश मन से अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए कार्य कर सफलता हासिल करेंगे। इस मौके पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने भी संबोधित किया।

हरियाणा में पंजाब से भी ज्यादा सिख महापुरुषों का आगमन

कुवि ऑडिटोरियम में हरियाणा के सिखों की सेवा में खट्टर पुस्तक का विमोचन कर कहा कि हरियाणा में पंजाब से भी ज्यादा सिख महापुरुषों का आगमन रहा है। इसलिए ऐसे महापुरूषों की निशानियां हमें संरक्षित रखनी चाहिए, इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से पिपली में संग्रहालय स्थापित करने के लिए यहां जमीन चिन्हित कर ली गई है।

 

Read this also: Haryana Railways: हरियाणा की इस बड़ी रेलवे लाइन का काम हो चूका है पूरा