logo

Hisar Airport से इन 5 राज्यों के लिए शुरू होगी फ्लाइट, जानिए कब शुरू होगा एयरपोर्ट

हिसार एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है। महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से जल्द ही हवाई जहाज उड़ान भरेंगे।

 
hisar airport haryana update

Haryana Update: हिसार एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है। महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से जल्द ही फ्लाइट उड़ान भरेंगे। ऐसे में क्षेत्रवासियों को इसकी सुविधा मिलेगी। यूपी और गुजरात के लोगों को इस एयरपोर्ट के शुरू होने से आसानी होगी। 

बीते गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि राज्य सरकार हिसार के महाराजा अग्रसेन हिसार हवाई अड्डे से पांच राज्यों की उड़ानें शुरू करने जा रही है, जिसमें प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ भी शामिल है।

Read also: हरियाणा सरकार देगी छात्राओं को 2500 रुपये, जानिए हरियाणा की सरकारी योजना

आज एलाइंस एयर एवियशन लिमिटेड से महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से उड़ानों का अनुबंध किया गया है। प्रदेशवासी हिसार से जल्द ही उड़ान भर सकेंगे। उनका कहना था कि हरियाणा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हवाई चप्पल वाली हवाई यात्रा का सपना पूरा करेगा। 

साथ ही, अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा सरकार ने डीजीसीए को ऑनलाइन आवेदन किया है और उम्मीद है कि जल्द ही परमिशन मिल जाएगी। ऐसे में लोग अब तीन से चार घंटे में पड़ोसी राज्यों में पहुंच सकेंगे। बाद में राज्य की राजधानी चंडीगढ़ सहित पांच राज्यों की उड़ानें महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से शुरू होंगी। 

उत्तर प्रदेश के अयोध्या, गुजरात के अहमदाबाद, चंडीगढ़, जयपुर और जम्मू के लिए इस हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू होंगी। वहीं हरियाणा से जुड़े पंजाब और राजस्थान भी इसका लाभ उठा सकेंगे। किराया अभी तय नहीं हुआ है। 
 

click here to join our whatsapp group