हरियाणा के इस जिले मे 70 स्कूलों पर जड़ेगा ताला, शिक्षा विभाग ने दिये आदेश

Haryana News Regarding Schools: हरियाणा के भिवानी जिले में कई स्कूल है, जो गैर मान्यता के ही संचालन मे हैं. ये स्कूल बच्चे के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. बता दें, कई स्कूलों में न तो बच्चों के लिए सही से बैठने की व्यवस्था है न ही अन्य सरकारी नियम का पालन कर रहे हैं. स्कूलों की मान्यता न होने की वजह से बच्चों का भविष्य भी अधर में लटक रहा है. इसी को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से स्कूलों की जांच के बाद लिस्ट मांगी थी. लिस्ट मिलने पर अधिकारी ने स्कूलों पर कार्रवाई के आदेश दिए है.
हरियाणा मे गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर होगी कार्रवाई
जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता ने बताया कि गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर करवाई होगी. साथ ही जो अकादमियां खुली हुई है वो भी अगर सरकार के नियम के तहत नहीं होगी उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि गत दिवस उन्होंने बडेसरा में भी गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की जांच की थी. उन्होंने बताया कि छोटे-छोटे कमरों में ये स्कूल चल रहे थे. 70 स्कूलों की लिस्ट उनके पास आई है, जिन पर कार्रवाई की जाएगी.
वहीं इसको लेकर प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य प्रधान राम अवतार शर्मा ने कहा कि वे इसको लेकर वे शिक्षा विभाग के साथ है. गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ सरकार कार्रवाई करे. प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन सरकार के साथ है. उन्होंने कहा कि बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य इससे खतरे में है. ऐसे स्कूल बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को भी धोखा दे रहा है.
Read this also: Haryana News: कुमारी शैलजा का बीजेपी पर तगड़ा निशाना- ये कैसी डबल इंजन की सरकार...
साथ ही अवतार शर्मा ने बताया कि जिला शिक्षा विभाग के पास इन स्कूलों की पूरी लिस्ट नहीं पहुंची है. इस लिस्ट में गैर मान्यता प्राप्त 150 से ज्यादा स्कूल है. इसको लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन शिक्षा विभाग को पूरी लिस्ट पहुंचाने का प्रयास करेगा.