logo

IND vs AUS: रोहित शर्मा के लिए भारत को ’11 जख्म’ देने वाला है नंबर-1, जानिए वजह

IND vs AUS:  ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए यहां होलकर स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत को नौ विकेट से हरा दिया. ये ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा चार मैचों की सीरीज में पहली जीत है.
 
IND vs AUS: रोहित शर्मा के लिए भारत को ’11 जख्म’ देने वाला  है नंबर-1, जानिए वजह

इस जीत के बाद ये टीम भारत में सीरीज हारने से बच सकती है. बस अब उसे अहमदाबाद में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में जीत हासिल करनी होगी. भारत ने तीसरे मैच में जो खेल दिखाया उसे देखकर भारत भी हैरान हो गया.

मेहमान टीम की इस जीत के हीरो रहे ऑफ स्पिनर नाथन लायन. लायन में इस मैच में कुल 11 विकेट अपने नाम किए. उनके इस प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी उनके मुरीद हो गए हैं और उन्होंने लायन के लिए बड़ी बात बोल दी है.


लायन ने इंदौर टेस्ट की पहली पारी में तीन विकेट अपने नाम किए थे. वहीं दूसरी पारी में तो उन्होंने कहर ढा दिया और आठ बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. उन्होंने रोहित, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल जैसे बल्लेबाजों को आउट किया. अपने इस शानदार खेल के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

मैंने नहीं देखा ऐसा स्पिनर
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब रोहित से नाथन लॉयन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस ऑफ स्पिनर की तारीफों के पुल बांध दिए हैं. रोहित ने कहा है कि उन्होंने शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन के खिलाफ ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की लेकिन उन्होंने जितने ओवरसीज स्पिनरों को खेला है उनमें लायन सर्वश्रेष्ठ हैं.” मेरी नजर में वह सबसे ऊपर हैं.

Also Read This News- Mahindra Thar हुई सस्ती, जानिए नई कीमत

मैंने मुरली और शेन वॉर्न के समय के स्पिनरों को नहीं खेला है.इसलिए मेरे लिए मौजूदा समय में लायन नंबर-1 ओवरसीज स्पिनर हैं जो भारत आकर शानदार खेल दिखाते हैं. ”

उन्होंने कहा, “उनके पास लाइन लैंग्थ में निरंतरता है. वह आपको ज्यादा समय नहीं देते हैं. जब ऐसा होता है तो आपको उनके खिलाफ रन बनाने के तरीके निकालने होते हैं. हमारी कोशिश थी कि हम उन्हें दवाब में लाएं.

वह जब भी भारत आते हैं तो शानदार खेल दिखाते हैं. उन्होंने पहले के दौरे पर भी काफी विकेट लिए हैं. वह काफी अनुभवी हैं. उन्हें मार खाने से डर नहीं लगता है. इससे कप्तान को भी आत्मविश्वास मिलता है.”


दूसरे नंबर पर हैं लायन
अभी तक इस सीरीज के तीन टेस्ट मैच ही खेले गए हैं और चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जाना है. अगर अभी तक के मैचों के आंकड़े देखे जाएं तो लायन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर हैं.

लायन ने तीन मैचों में कुल 19 विकेट अपने नाम किए हैं. वह पहले नंबर पर काबिज भारत के रवींद्र जडेजा से दो विकेट पीछे हैं. जडेजा ने तीन मैचों में 21 विकेट अपने नाम किए हैं. लायन भारत के रविचंद्रनि अश्विन से एक विकेट आगे हैं.

click here to join our whatsapp group