logo

VIDEO: अच्छी फील्डिंग की वजह से पवेलियन लौटे पंत, चूके मौके पर चौका लगाने से

IND vs ZIM T20 World cup 2022: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत को मौका दिया. यह मौजूदा टी20 विश्व कप में पंत का पहला मैच था. लेकिन, वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. वो 5 गेंद में 3 रन ही बना सके. रयान बर्ल ने उनका शानदार कैच लपका.
 
rishabh pant

IND vs ZIM T20 World cup 2022: t20 World Cup 2022 के सुपर-12 राउंड का आखिरी मैच भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत पर भरोसा जताया और दिनेश कार्तिक के स्थान पर उन्हें टीम में शामिल किया.

लेकिन, पंत इस मौके को भुना नहीं पाए और 5 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, पंत को अच्छी फील्डिंग की वजह से पवेलियन लौटना पड़ा. क्योंकि उन्होंने स्लॉग स्वीप तो जोरदार खेला था. गैप भी ढूंढ निकाला था. लेकिन, जिम्बाब्वे के फील्डर रयान बर्ल ने हवा में छलांग लगाकर दोनों हाथों से हैरान करने वाला कैच लपक लिया. इस तरह पंत सस्ते में ही निपट गए.

 

Also Read This: Virat Kohli: विराट तोड़ने वाले है सचिन का रिकॉर्ड, जानिए कौन-सा है वो रिकॉर्ड

 

KL Rahul के आउट होने के बाद पंत 13वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. उस समय भारत का स्कोर 95 रन था. ऐसे में पंत के कंधों पर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी थी. इसी इरादे के साथ ही उन्होंने 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्लॉग स्वीप खेला.

गेंद बाउंड्री के पार जाती दिख रही थी. लेकिन, बर्ल ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री से दौड़ लगाई और असंभव से दिख रहे कैच को हवा में गोता लगाते हुए लपक लिया.किसी को भी इस कैच पर यकीन नहीं हुआ, मगर बर्ल के इस शानदार कैच के कारण पंत को मायूस होकर पवेलियन लौटना पड़ा.


पंत से पहले रयान बर्ल ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का भी शानदार कैच लपका था. यह वाकया भारतीय पारी के 12वें ओवर में हुआ था. यह ओवर सीन विलियम्स फेंक रहे थे. उनके इस ओवर की पहली 4 गेंद पर तो महज 2 रन आए.

उन्होंने पांचवीं गेंद थोड़ी शॉर्ट रखी. कोहली के पास हाथ खोलने का पूरा मौका था. उन्होंने आड़े बल्ले के साथ गेंद को लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के पार भेजने के लिए जोरदार शॉट लगाया. लेकिन, मेलबर्न के मैदान की लंबी बाउंड्री के कारण कोहली का यह शॉट बाउंड्री के पार जाने के बजाए सीधे रय़ान बर्ल के हाथों में गय़ा.

उन्होंने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की. कोहली ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे. पूर्व भारतीय कप्तानने 25 गेंदों पर 2 चौके लगाए.
 

click here to join our whatsapp group