logo

IND vs NZ 1st T20: पंड्या के सामने आई बहुत बड़ी परेशानी, कौन होगी अगली ओपनिंग जोड़ी

IND vs NZ 1st T20: टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया में बदलाव की मांग हो रही है. एक तरह से न्यूजीलैंड दौरे से इसकी शुरुआत हो चुकी है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल की गैरहाजिरी में कप्तान हार्दिक पंड्या और टीम मैनेजमेंट के सामने नई सलामी जोड़ी चुनने की चुनौती होगी. कप्तान का सिरदर्द इसलिए बढ़ा होगा क्योंकि भारत के पास ओपनिंग के काफी विकल्प हैं.
 
confused hardik pndya

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से ही भारतीय टी20 टीम में बदलाव की बातें हो रही हैं. इसकी शुरुआत न्यूजीलैंड दौरे पर एक तरह से हो गई है. क्योंकि इस टूर पर कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को आराम दिया गया है.

इनके स्थान पर युवा खिलाड़ी अपना दमखम दिखाते नजर आएंगे. दोनों देशों के बीच 18 नवंबर को वेलिंग्टन में पहला टी20 खेला जाएगा. कप्तान हार्दिक पंड्या के सामने इस मैच से पहले सबसे बड़ा सवाल यही है कि रोहित-राहुल-विराट कोहली की गैरहाजिरी में भारत का टॉप ऑर्डर कैसा होगा? खासतौर पर ओपनर के रूप में किन बल्लेबाजों को मौका दिया जाए.

 

 

कप्तान पंड्या की परेशानी यह है शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी के बाद ओपनिंग को लेकर कई विकल्प हैं. अब देखना होगा कि इस मैच में किन दो बल्लेबाजों को बतौर ओपनर मौका दिया जाता है.


मोटे तौर पर देखें तो टीम इंडिया के लिए पहले टी20 में 6 खिलाड़ी ओपनिंग कर सकते हैं. इसमें ईशान किशन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और दीपक हुडा शामिल हैं. इनमें से अधिकतर खिलाड़ी टी20 में ओपनिंग कर चुके हैं. अब सवाल यह है कि कप्तान पंड्या और कोच वीवीएस लक्ष्मण किसे मौका देते हैं.

टी20 में ओपनिंग जोड़ी भारत की बड़ी कमजोरी


टी20 वर्ल्ड कप में भारत की सबसे बड़ी परेशानी ही सलामी जोड़ी थी. एक भी मैच में रोहित और राहुल भारत को तेज शुरुआत नहीं दिला पाए थे. टीम में मौजूद ओपनिंग के विकल्प को देखें तो सूर्यकुमार को छोड़कर कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं दिखता है, जो टीम को तूफानी शुरुआत दिला सके.

क्योंकि न्यूजीलैंड में नई गेंद का सामना करना हमेशा से ही चुनौतीपूर्ण रहा है और ईशान किशन,ऋषभ पंत और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज अक्सर ऑफ स्टम्प की लाइन की गेंद से छेड़छाड़ करते हुए आउट होते हैं. ऐसे में लक्ष्मण और पंड्या को सही कॉम्बिनेशन चुनने के लिए काफी माथापच्ची करनी होगी.


ईशान को शायद ही ओपनिंग का मौका मिले


ईशान ओपनिंग में एक विकल्प हो सकते हैं. हालांकि, तेज गेंदबाजी के खिलाफ उनका रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं है. जहां गेंद सीम और स्विंग होती है. वहां ईशान रन बनाने में संघर्ष करते हैं. लेकिन, फिर उन्हें तीन नंबर पर नहीं खिलाया जा सकता है.

क्योंकि इस नंबर पर श्रेयस अय्यर टीम के लिए सबसे बेहतर बल्लेबाज होंगे. वैसे, सूर्यकुमार यादव नंबर-4 पर अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. टी20 विश्व कप में उन्होंने जिस तरह की बल्लेबाज नंबर-4 पर आकर की. वो देखने लायक थी.

वो पहली ही गेंद से विपक्षी गेंदबाजों पर बरस पड़े थे. ऐसे में अगर भारत को तूफानी शुरुआत चाहिए तो फिर सूर्यकुमार यादव से पारी की शुरुआत कराने का आइडिया बुरा नहीं हैं. वो पहले भी टी20 में ओपनिंग कर चुके हैं.


पंत को ओपनिंग में मौका दिया जाना चाहिए


वहीं, ऋषभ पंत को लेकर लंबे वक्त से यह बात हो रही है कि उन्हें टी20 में नंबर-5 पर खिलाने से बेहतर है कि ओपनिंग कराई जाए. अगला टी20 विश्व कप 2 साल बाद. रोहित उसमें खेले, इसकी संभावना कम है. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट को नई ओपनिंग जोड़ी तैयार करने पर अभी से काम करना चाहिए.

क्योंकि पिछले दो टी20 विश्व कप में भारत की हार की सबसे बड़ी वजह सलामी जोड़ी ही थी. ऐसे में पंत की भूमिका साफ होनी चाहिए और उन्हें किसी रोल में लगातार मौके दिए जाने चाहिए.

हुडा और सैमसन का रोल अब तक तय नहीं


दो और बल्लेबाज हैं, जो टी20 टीम में लगातार बने तो हुए हैं. लेकिन, इनका रोल भी साफ नहीं हो पा रहा हैं. वो हैं दीपक हुडा और संजू सैमसन. हुडा नंबर-1 से 7 तक हर स्थान पर बल्लेबाजी कर चुके हैं. हालांकि, उन्होंने इसी साल आयरलैंड दौरे पर टॉप ऑर्डर में धमाकेदार शतक जड़ा था.

ऐसे में ओपनिंग को लेकर उनका दावा भी काफी मजबूत है. अगर लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन को आजमाया जाता है तो फिर ऋषभ पंत के साथ उन्हें मौका दिया जा सकता है. संजू सैमसन ने पहले ओपनिंग की है. लेकिन, फिलहाल उन्हें इस पोजीशन पर शायद ही मौका मिले. वो सूर्यकुमार की जगह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.


यानी मोटे तौर पर देखें तो ओपनिंग स्लॉट के लिए पंत, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा और शुभमन गिल बेहतर विकल्प दिख रहे हैं. अब देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट क्या फैसला लेता है.
 

click here to join our whatsapp group