Lucknow: Ekana Stadium में भरा बारिश का पानी: प्रबंधन बोला- 30 मिनट में सुखा देंगे Ground
Cricket News: लखनऊ के इकाना स्टेडियम(Ekana Stadium) में गुरुवार को इंडिया और साउथ अफ्रीका(India and South Africa) के बीच पहला वन-डे मैच खेला जाना है.
टीम इंडिया मुकाबले की तैयारी के लिए जमकर पसीना बहा रही है. मंगलवार को स्टेडियम(Stadium) में करीब 2 घंटे तक खिलाड़ियों ने नेट पर प्रैक्टिस की.
बुधवार सुबह बारिश होने की वजह से ग्राउंड में पानी भर गया है. इसी तरह से बारिश होती रही, तो मैच रद्द हो सकता है.
बारिश की वजह से मैच कैंसिल होता है, तो यह दूसरा मौका होगा जब भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच नहीं खेला पाएगी. इससे पहले साल 2020 में कोरोना के चलते टी- 20 मैच को रद्द हो गया था.
उस समय अफ्रीका टीम इकाना(Ikana) पहुंच गई थी. लेकिन इंडियन खिलाड़ी नहीं आए थे. इस बार उल्टा हुआ है. इस बार टीम इंडिया पहुंच चुकी है.जबकि अफ्रीका की टीम गुरुवार को पहुंचेगी.
Ground Management will Dry in 30 Minutes
इकाना प्रबंधन का कहना है कि अगर मैच के दौरान बारिश नहीं होती है, तो कोई दिक्कत नहीं आएगी.
स्टेडियम(Stadium) के मालिक उदय सिन्हा ने कहा, "हमारे यहां का ड्रेनेज सिस्टम(drainage system) विश्व स्तर का है. 24 घंटे की बारिश का पानी महज 30 मिनट के अंदर ग्राउंड से निकल जाएगा.
इसके अलावा मैच भी खेलने लायक भी होगा. अगर मैच की timing यानी दोपहर 1.30 के बाद भी बारिश होती रही तो दिक्कत होगी."
सैमसन(Samson) को टीम में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज(wicket keeper-batsman) चुना गया है. बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा परेशानी लोकल बॉय कुलदीप यादव(Kuldeep Yadav) की गेंदों को खेलने में हुई.
शिखर धवन(Shikhar Dhawan) ने ज्यादातर शॉट लॉन्ग ऑन और ऑफ पर खेले. उन्होंने अपना फेवरेट स्विप शॉट(Swip Shot) भी खेला.
Ishan Kishan can do opening
टीम में Dhavan के साथ ओपनिंग कौन करेगा यह बड़ा सवाल है? कप्तान के अलावा रितुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल(Rituraj Gaikwad and Shubman Gill) हैं.
सबसे ज्यादा संभावना Ishan Kishan के ओपनिंग करने की है. तेज गेंदबाज आवेश खान, मो. सिराज, दीपक चाहर, मुकेश कुमार(Fast bowler Avesh Khan, Mohd. Siraj, Deepak Chahar, Mukesh Kumar) को मौका दिया गया. टीम में बतौर स्पिनर कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई हैं.