logo

IND vs AUS: टीम इंडिया से बाहर हुए ये 5 खिलाड़ी, जानिए किन्हें मिला Playing 11 में मौका

टेस्ट सीरीज में जीत के बाद अब वनडे की जंग का शंखनाद हो चुका है. मुंबई में खेले जा रहे पहले वनडे में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है
IND vs AUS: टीम इंडिया से बाहर हुए  ये 5 खिलाड़ी, जानिए किन्हें मिला Playing 11 में मौका
 
india  australia

नई दिल्ली. टेस्ट सीरीज में जीत के बाद अब वनडे की जंग का शंखनाद हो चुका है. मुंबई में खेले जा रहे पहले वनडे में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है. मतलब ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है, जिन्होंने बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में कमाल किया था. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटका लगा है. एलेक्स कैरी बीमार है, इसीलिए वो वापस लौट गए हैं. उनकी जगह जॉश इंग्लिस आज खेलेंगे. डेविड वॉर्नर भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. ऐसे में मिचेल मार्श ओपनिंग करेंगे.

भारतीय टीम ने वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट को मौका नहीं दिया है. युजवेंद्र चहल भी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हैं.

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल डीजल के रेट में आया बदलाव, जानिए आज के भाव

भारत की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

 

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लिस, कैमरन ग्रीन,ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा

Petrol Price Today: जारी हुए पेट्रोल डीजल के नए रेट, जानिए आज के भाव

 

पंड्या के हाथों में टीम इंडिया की कमान

पहले वनडे मैच में भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या कर रहे हैं. रोहित शर्मा निजी वजहों से पहले वनडे में टीम का हिस्सा नहीं हैं. वो दूसरे वनडे से टीम के साथ जुड़ेंगे. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान भी स्टीव स्मिथ के हाथों में है. ऑस्ट्रेलिया के रेगुलर कप्तान पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे उनकी मां का हाल ही में निधन हुआ है.

भारत-ऑस्ट्रेलिया में कांटे की टक्कर

मुंबई में पिछला मैच बुरी तरह हारी थी टीम इंडिया

बता दें मुंबई में पिछली बार जब भारत-ऑस्ट्रेलिया की टक्कर हुई थी तो उसमें मेजबान टीम को करारी हार मिली थी. ऑस्ट्रेलिया ने 256 रनों का लक्ष्य महज 38 ओवर में हासिल कर लिया था. फिंच और वॉर्नर ने शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को 10 विकेट से जीत दिलाई थी.

 

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला मैच, 17 मार्च, मुंबई दूसरा मैच, 19 मार्च, विशाखापट्टनम तीसरा मैच, 22 मार्च, चेन्नई.

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर होनी तय है. वनडे फॉर्मेट में दोनों ही टीमों ने अपने पिछले पांचों मैच जीते हैं. वहीं इन दोनों ही टीमों के बीच हुए पिछले पांच वनडे की बात करें तो टीम इंडिया को 3 मैचों में जीत मिली है और दो मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं.

click here to join our whatsapp group