logo

Ind vs Nz ODI: धवन- गिल की धीमी पारी पड़ी महंगी, तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में किया हार का सामना

भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है. 
 
Ind vs Nz ODI: धवन- गिल की धीमी पारी पड़ी महंगी, तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में किया हार का सामना 

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट पर 306 रन बनाए. जवाब में टॉम लेथम की धमाकेदार शतकीय पारी और कप्तान केन विलियम्सन के 94 रन की बदौलत टीम ने 47.1 ओवर में 3 विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य आसानी से हासिल किया.

 

 

टॉम लेथम-विलियम्सन की मैच विनिंग पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को 88 रन पर 3 झटके लगे थे लेकिन कप्तान केन विलियम्सन ने टॉम लेथम के साथ मिलकर ऐसी पारी खेली जिसने मैच का नतीजा बदल दिया. लेथम ने 76 गेंद पर 14 चौके और 3 छक्के जमाते हुए भारत के खिलाफ दूसरी जबकि वनडे में 7वां शतक बनाया.

वनडे में उन्होंने अपनी सबसे बड़ी पारी खलेते हुए 104 गेंद पर 145 रन बनाए. भारत के खिलाफ यह किसी भी देश के विकेटकीपर बल्लेबाज की सबसे बड़ी वनडे पारी है. यह भारत के खिलाफ किसी भी विकेटकीपर की भारत के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी पारी रही. कप्तान विलियम्सन ने 98 गेंद पर 94 रन की पारी खेली.


धवन- गिल की धीमी पारी पड़ी महंगी


भारत के लिए अनुभवी ओपनर शिखर धवन ने युवा शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम को एक बार फिर से अच्छी शुरुआत दिलाई. पारी थोड़ी धीमी जरूर थी लेकिन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 124 रन जोड़े. गिल 65 गेंद पर 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 50 रन बनाए. वहीं 77 गेंद पर 13 चौके जमाते हुए 72 रन की पारी खेली. दोनों ने इस स्कोर तो 100 के कम की स्ट्राइक रेट से बनाया, यह भारत के लिए भारी पड़ा.

पंत और सूर्यकुमार फेल


टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत का फ्लॉप शो टी20 के बाद वनडे में भी जारी है. 23 गेंद खेलने के बाद वह महज 15 रन ही पारी ही खेल पाए. वहीं टी20 के बादशाह सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ इस फॉर्मेट में रन बनाने से चूक गए. एक और वनडे में वह संघर्ष करते नजर आए. लोकी फुर्ग्युसन ने उनको 4 रन पर फिन एलन के हाथों कैच करवाया.

श्रेयस और वॉशिंग्टन की पारी बेकार 

वनडे में लगातार रन बना रहे श्रेयस ने एक और बेहतरीन पारी खेल टीम को मुश्किल से निकाला. 76 गेंद पर 80 रन की पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और इतने ही छक्के जमाए. उनको संजू सैमसन का साथ मिला जिन्होंने 36 रन की पारी खेली. आखिर में वाशिंग्टन सुंदर ने 16 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के जमाते हुए 37 रन की पारी खेल स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया.
 

click here to join our whatsapp group