logo

Ind vs Ban: धोनी ने 2 सेकेंड में कर दिया था ‘बर्बाद’, T20 वर्ल्ड कप में खून के आंसू रोया बांग्लादेश

Ind vs Ban: भारत-बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी टक्कर 2016 में हुई थी और उस मुकाबले में धोनी के रन आउट की वजह से बांग्लादेश एक रन से मैच हार गया था.
 
Ind vs Ban: धोनी ने 2 सेकेंड में कर दिया था ‘बर्बाद’, T20 वर्ल्ड कप में खून के आंसू रोया बांग्लादेश

Ind vs Ban: T20 वर्ल्ड कप 2022 में एक-दूसरे के सामने हैं. दोनों ही टीमें एडिलेड के मैदान पर भिड़ने वाले हैं. ये मैच दोनों के लिए अहम है क्योंकि जिसके खाते में जीत आएगी वो सेमीफाइनल के करीब पहुंच जाएगा. वैसे इस मुकाबले से पहले आपको एक दिलचस्प मैच की कहानी जाननी जरूरी है.

भारत और बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप में 6 साल पहले एक-दूसरे से भिड़े थे. 2016 में वो मुकाबला बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ था जहां धोनी ने महज 2 सेकेंड में बांग्लादेश को ऐसा जख्म दिया था जिसका दर्द उसके फैंस आजतक महसूस करते हैं.


बात हो रही है टी20 वर्ल्ड कप 2016 के सुपर-10 के मुकाबले की. जिसमें टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 146 रन ही बना पाई थी. रोहित, विराट, धोनी, युवराज जैसे दिग्गजों से भरी टीम इंडिया को बांग्लादेश ने घेर लिया था.

उसे बस जीत मिलने ही वाली थी लेकिन धोनी ने आखिरी गेंद पर जबरदस्त रन आउट कर बांग्लादेश की हार तय की. टीम इंडिया ने वो मुकाबला महज 1 रन से जीता.

धोनी ने 2 सेकेंड में किया बांग्लादेश को ‘बर्बाद’


मैच पूरी तरह बांग्लादेश के कब्जे में था. आखिरी ओवर में उसे 11 रन बनाने थे. क्रीज पर महमदुल्लाह और मुश्फिकुर रहीम टिके हुए थे. धोनी ने आखिरी 6 गेंद फेंकने की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या को दी.

उनकी पहली गेंद पर एक रन बना लेकिन दूसरी और तीसरी गेंद पर मुश्फिकुर रहीम ने चौका लगाकर बांग्लादेश की जीत लगभग तय कर दी. अंतिम 3 गेंदों पर बांग्लादेश को सिर्फ 2 रन बनाने थे और फिर हुआ चमत्कार.

 



पंड्या की चौथी गेंद पर मुश्फिकुर रहीम आउट हुए. डीप मिडविकेट पर शिखर धवन ने उनका कैच लपका. अगली गेंद पर महमदुल्लाह का कैच जडेजा ने लपका. अब अंतिम गेंद पर बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 2 और टाई करने के लिए 1 रन चाहिए थे.


आखिरी गेंद पर धोनी का गजब रन आउट


हार्दिक पंड्या ने आखिरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी. शौगत होम उनकी गेंद को छू नहीं सके और फिर बॉल धोनी के पास पहुंची. इस बीच बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने बाय का रन लेने की कोशिश की लेकिन धोनी बड़ी तेजी से दौड़कर आए.

उन्होंने महज 2 सेकेंड में 13 मीटर की वो दूरी नाप ली. धोनी ने स्टंप पर गेंद थ्रो करने की बजाए, खुद जाकर विकेट पर गेंद लगाई. बांग्लादेश के बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम रन आउट हो गए.

धोनी की सूझबूझ और तेज दौड़ के आगे बांग्लादेश को घुटने टेकने पड़े. टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ हुआ ये मुकाबला शायद ही बांग्लादेशी खिलाड़ी और उसके फैंस भुला पाएंगे.

click here to join our whatsapp group