logo

अर्शदीप ने बदला एक ही ओवर में मैच, ली 2 विकेट, दिलाई आखिरी ओवर में जीत, देखिए पूरी कहानी- Video

Arshdeep Singh Last Over Vs Bangladesh T20 World Cup: अर्शदीप ने बांग्लादेश की पारी के 12वें ओवर में अफिफ हुसैन और शाकिब अल हसन को आउट कर मैच को पूरी तरह से बदल कर रख दिया. अर्शदीप के इस दो विकेट ने बांग्लादेश के लिए हार की कहानी लिख डाली. अर्शदीप ने कमाल किया और फैन्स झूमने लगे. 
 
surya kumar yadav

Arshdeep Singh Last Over Vs Bangladesh T20 World Cup: बारिश से प्रभावित मैच में भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया. दरअसल, बारिश के कारण बांग्लादेश को जीत के लिए 16 ओवर में 151 रन का टारगेट मिला था.

उससे पहले भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन बनाए थे. जब बांग्लादेश ने पारी की शुरूआत की तो धमाका कर दिया. एक समय ऐसा लगने लगा कि मैच बांग्लादेश जीत जाएगी. दरअसल, लिटन दास ने अपने करियर की बेहतरीन पारी खेलकर भारतीय गेंदबाजों की हवा निकाल कर रख दी थी.

बांग्लादेश ने सा7 ओवर में बिना किसी नुकसान के 66 रन बना लिये थे . लिटन दास 27 गेंद में 60 रन बनाकर टीम को जीत की ओर ले जाते दिख रहे थे लेकिन बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा.


लेकिन जब मैच फिर से शुरू हुआ तो लक्ष्य बदल चुका था. बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन बनाने थे. आठवें ओवर की दूसरी ही गेंद पर राहुल ने डीप मिडविकेट से सटीक थ्रो पर दास को रन आउट कर मैच को बदल दिया.

लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाज खासकर अर्शदीप (Arshdeep Singh) ने एक खास ओवर फेंकी जिसने यह साबित कर दिया कि भारत यह मैच जीतने वाला है. 

 

 

 

दो विकेट लिए एक ही ओवर में 

अर्शदीप ने बांग्लादेश की पारी के 12वें ओवर में अफिफ हुसैन और शाकिब अल हसन को आउट कर मैच को पूरी तरह से बदल कर रख दिया. अर्शदीप के इस दो विकेट ने बांग्लादेश के लिए हार की कहानी लिख डाली.

अर्शदीप ने कमाल किया और फैन्स झूमने लगे. यही नहीं जब भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरी ओवर करने की जिम्मेदारी भी अर्शदीप को दी. अपने कप्तान के भरोसे पर अर्शदीप खड़े उतरे और आखिर में भारत को 5 रन से जीत दिला दी.

बांग्लादेश को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 गेंद पर 20 रन चाहिए थे. ऐसे में अर्शदीप ने इस अहम ओवर में शानदार गेंदबाजी कर टीम को जीत दिला दी.

20वां ओवर का ऐसा था रोमांच (Arshdeep Singh Last Over Vs Bangladesh)


16वें ओवर की पहली गेंद पर यॉर्कर गेंद फेंकी जिसपर बांग्लादेशी बल्लेबाज सिर्फ 1 रन ही बना सके. दूसरी गेंद पर राउंड द विकेट गेंदबाजी करते हुए लेकिन बैटर नुरुल हसन ने छक्का जड़कर मैच का रोमांच चरम पर पहुंचा दिया. तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना सका था. अब बांग्लादेश को 3 गेंद पर 13 रन चाहिए थे. 

चौथी गेंद पर  नुरुल हसन ने 2 रन लिए फिर समीकरण 2 गेंद पर 11 रन बन गया था. फिर पांचवी गेंद पर  नुरुल हसन ने चौका लगाया, जिसके बाद बांग्लादेश को जीत के लिए 1 गेंद पर 7 रन चाहिए थे और मैच को टाई करने के लिए 6 रन की दरका था.

अब सभी फैन्स की सांसें थम सी गई थी. लेकिन अर्शदीप ने दिखाया कि वो कितने कारगर गेंदबाज हैं. अर्शदीप ने आखिरी गेंद फुल आउट साइड ऑफ फेंकी जिसपर बल्लेबाज चाह कर भी बड़ा शॉट नहीं मार सका और आखिरी गेंद पर केवल 1 रन बनाए और भारत यह मैच जीत गया.



साल 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में अर्शदीप भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं और अभी कुल 4 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 9 विकेट झटके हैं. अर्शदीप ने साबित कर दिया है कि वो लंबे रेस के घोड़े हैं. 

click here to join our whatsapp group