IPL: Shoaib Akhtar ने चुनी IPL की सबसे घातक टीम, इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को दी कप्तानी
IPL: Shoaib Akhtar selected the deadliest team of IPL, gave the captaincy to this legendary Indian player
IPL: Shoaib Akhtar selected the deadliest team of IPL, gave the captaincy to this legendary Indian player
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को चुनकर अपनी बेस्ट IPL की प्लेइंग इलेवन (Playing 11) बनाई है. शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपनी इस टीम का कप्तान एक दिग्गज भारतीय स्टार को चुना है. शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने स्पोर्ट्स कीड़ा के यूट्यूब चैनल पर अपनी फेवरेट ऑलटाइम IPL 11 चुनी है.
Another News. IPL 2022 Orange cap:आरेंज कैप की सूची में बटलर और राहुल का एक दूसरे को पीछे करने की होड़
Shoaib Akhtar chose the dangerous playing 11 of IPL

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में क्रिस गेल और रोहित शर्मा को चुना है. शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने विराट कोहली को नंबर तीन और एबी डिविलियर्स को नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए चुना है.
Another News. Andrew Symonds: Andrew Symonds had a fight with his own partner over IPL, there was a dispute over money
मिडिल ऑर्डर में चुने ये खतरनाक ऑलराउंडर्स
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने नंबर 5 पर बल्लेबाज के लिए वेस्टइंडीज के खतरनाक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को चुना है. वहीं, नंबर 6 पर टी20 क्रिकेट के महारथी कीरोन पोलार्ड को मौका दिया है.
इस दिग्गज भारतीय स्टार को दी कप्तानी
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने नंबर 7 पर बल्लेबाज के लिए भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को चुना है. शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपनी प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी और कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी है.
शोएब अख्तर ने चुने ये खतरनाक स्पिनर्स(Shoaib Akhtar chose these dangerous spinners)
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपनी प्लेइंग इलेवन में भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और अफगानिस्तान के घातक लेग स्पिनर राशिद खान को चुना है.
बतौर तेज गेंदबाज इन्हें दी जगह(He was given a place as a fast bowler.)
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने ब्रेट ली और लसिथ मलिंगा को बतौर तेज गेंदबाज चुना है.
शोएब अख्तर द्वारा चुनी गई बेस्ट IPL XI(Best IPL XI selected by Shoaib Akhtar)
क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, आंद्रे रसेल, कीरोन पोलार्ड, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), हरभजन सिंह, राशिद खान, ब्रेट ली और लसिथ मलिंगा.