logo

Diwali 2022: इस बार एक साथ है छोटी और बड़ी दिवाली, जानिए कब है त्योहार

Diwali 2022: This time small and big Diwali is together, know when is the festival
 
Diwali 2022: इस बार एक साथ है छोटी और बड़ी दिवाली, जानिए कब है त्योहार 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Diwali October 2022: हिंदूओं के प्रमुख त्योहार दीपावली का लोगों को हर साल बेसब्री से इंतजार रहता है. दीपों का ये त्योहार लोगों के लिए खुशियां लेकर आता है. हर तरफ चहल-पहल दिखने लगती है.

 

धनतेरस से दीपावली की शुरुआत हो जाती है. इसके बाद छोटी फिर बड़ी दीपावली मनाते हैं. हालांकि, इस बर ऐसा संयोग बन रहा है कि छोटी और बड़ी दिवाली एक साथ मनाई जाएगी.

 

Also Read This News- Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर पहली बार व्रत रख रही महिलाएं पढ़ लें ये खबर, होगा फाइदा

 

 

बन रहा है संयोग

कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी के दिन छोटी दिवाली मनाई जाती है. जबकि, कार्तिक कृष्ण अमावस्या के दिन दिवाली मनाते हैं. हालांकि, इस साल चतुर्दशी और अमावस्या दोनों का ऐसा संयोग बन रहा है कि छोटी दिवाली के दिन ही दिवाली भी मनाई जाएगी.

एक ही दिन दोनों दिवाली

धनतेरस की बात करें तो वह इस बार 23 अक्‍टूबर को मनाई जाएगी. जबकि, 24 अक्टूबर को छोटी के साथ बड़ी दीपावली भी मनाई जाएगी. अब सबके मन में ये बात आ रही होगी कि आखिर ऐसा हो क्यों रहा है कि एक ही दिन दोनों दिवाली पड़ रही है.

इस समय लगेगी अमावस्या तिथि

इस बार कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 23 अक्टूबर की शाम में 6 बजकर 4 मिनट पर होगी और चतुर्दशी 24 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 28 मिनट तक रहेगी.

24 तारीख को ही शाम में 5 बजकर 28 मिनट से अमावस्या तिथि लग जाएगी, जो 25 अक्टूबर को शाम 4 बजकर 19 मिनट तक रहेगी.

Also Read this News- Navratri 2022: मां दुर्गा के ये 9 शक्तिपीठ हैं बेहद खास, देखिए

25 को नहीं मनाई जाएगी दिवाली

25 तारीख को उदय कालीन अमावस्या होने की वजह से इस दिन दिवाली नहीं मनाई जाएगी, क्योंकि शाम को प्रदोष काल लगने से पहले ही अमावस्या समाप्त हो जा रही है.

जिस दिन शाम में और मध्य रात्रि में अमावस्या होती है, उसी दिन दिवाली मनाते हैं. यही कारण है कि 24 अक्टूबर को ही दिवाली मनाई जाएगी.