logo

Jyotish Shastra: घर में मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत देती है ये घटनाएं, जानिए

Jyotish Shastra: जिस घर में मां लक्ष्मी वास करे, वहां हमेशा अपार धन, सुख – समृद्धि बनी रहती है. इसलिए हर व्यक्ति धन की देवी माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के प्रयत्न करते रहते हैं.
 
Jyotish Shastra: घर में मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत देती है ये घटनाएं, जानिए 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jyotish Shastra: हिंदू धर्म वास्तुशास्त्र में कुछ ऐसे शुभ संकेतों के बारे में बताया गया है, जो बताते हैं कि आपके घर में मां लक्ष्मी का आगमन होने वाला है. यानी कि जल्दी ही आपको खूब धन संपत्ति मिलने वाली है.

 

 

काली चीटियों का झुंड में नजर आना


आपको बता दें कि यदि अचानक आपको घर में बहुत सारी चींटियां नजर आने लगे तो यह आपको धन लाभ होने का संकेत है.ऐसा होने पर चींटीयो को आटा शक्कर खाने के लिए डालनी चाहिए. इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है और खूब धन दौलत देती है.


तुलसी का अचानक हरी – भरी होना


यदि घर में लगा तुलसी का पौधा अचानक ही हरा – भरा हो जाता है तो यह आपके घर में मां लक्ष्मी का प्रवेश होने का संकेत है. तुलसी को मां लक्ष्मी का ही रूप माना जाता है. जिस घर में तुलसी का पौधा हरा – भरा रहे वहां खूब बरकत और सुख समृद्धि बनी रहती है.

सपने में सफेद हाथी या सांप का दिखना


यदि आपको सपने में उल्लू, सफेद हाथी, सफेद सांप या शंख आदि दिखाई देते हैं तो यह बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है. इसका अर्थ होता है कि भविष्य में आपको बड़ा धन लाभ होने वाला है. इसके साथ ही माता लक्ष्मी की कृपा अब आप पर बरसेगी.

चिड़िया का घर में घोंसला बनाना


यदि आपके घर में चिड़िया घोंसला बना ले तो यह बहुत अच्छा संकेत माना जाता है.वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में चिड़िया का घोंसला बनाना बहुत शुभ होता है. ऐसा होना आपके घर पर मां लक्ष्मी की असीम कृपा होने का संकेत देता है.

सुबह – सुबह किसी का झाड़ू लगाते देखना


यदि सुबह – सुबह किसी जरूरी काम से आप घर से बाहर निकलते है और आपको कोई व्यक्ति झाड़ू लगाते हुए दिखे तो यह बहुत शुभ समाचार होता है. ऐसा होने पर आपको उस काम में सफलता मिलती है, जिसके लिए आप घर से निकले हैं. इसके साथ ही आपको धन लाभ भी होता है. यह मां लक्ष्मी की कृपा होने का एक महत्वपूर्ण इशारा है.

दाहिने हाथ में खुजली होना शुभ
यदि आप के दाहिने हाथ में लगातार खुजली हो तो यह संकेत है कि आपको जल्द ही बहुत सारा पैसा मिलने वाला है. इसके साथ ही यदि सुबह उठते ही आपको शंख की आवाज सुनाई दे तो यह आपके घर में मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत होता है.