logo

Navratri 2022: उपवास के दौरान इन चीजो का रखे ध्यान ,बनी रहेगी एनर्जी

Navratri Vrat Tips: नवरात्रि का उत्सव भक्ति और श्रद्धा का पर्व है. इन नौ दिनों में पूजा, अर्चना और व्रत करने की परंपरा है. पूरी श्रद्धा के साथ उपवास करने वालों पर माता की कृपा बरसती है, लेकिन कई बार व्रत करने से शरीर में कमजोरी आ जाती है, चूंकि ये व्रत लगातार नौ दिनों तक रखना होता है.
 
Navratri 2022: उपवास के दौरान इन चीजो का रखे ध्यान ,बनी रहेगी एनर्जी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: इस नवरात्रि में आप कुछ आसान से टिप्स अपना सकते हैं, जिससे व्रत के दौरान भी कमजोरी नहीं आएगी और आप एनर्जी (Energy) से भरपूर रहेंगे. 

 

 

खाने की मात्रा कम कर दें(reduce the amount of food)

अगर आप नवरात्रि में व्रत रखने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अभी से खाना कम कर देना चाहिए. अगर आप ज्यादा खाते हैं, तो एकदम से व्रत रखने से शरीर में कमजोरी आ जाती है, इसलिए अगर पहले से खाने की मात्रा कम कर देंगे तो शरीर को कम खाने की आदत हो जाएगी और बॉडी (Body) को एकदम से कमजोरी महसूस नहीं होगी.

 

ज्यादा पानी पिएं(drink more water)

पानी पीने से बॉडी हाइड्रेटेड (Hydrated) रहती है, इससे शरीर में एनर्जी बनी रहती है. अगर आप ने निर्जला व्रत (पानी के बिना) नहीं रखा है, तो पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें. इससे थकान और कमजोरी की परेशानी से दूर रहेंगे. पानी से बॉडी हाइड्रेट रहेगी जिससे चिढ़चिढ़ापन और सिरदर्द की परेशानी भी नहीं होगी.

 

मीठी चीजें न खाएं(don't eat sweets)

व्रत रखने से पहले चीनी (Sugar) से बनी मीठी चीजों को खाना कम कर दें. अगर मीठी चीजें ज्यादा खाते हैं तो शरीर में ग्लूकोज (Glucose) की मात्रा ज्यादा होती है, एकदम से खाना बंद करने की वजह से ग्लूकोज की कमी होगी जिससे भूख तेज लगेगी. ग्लूकोज की कमी से एनर्जी (Energy) कम होगी जिसकी वजह से शरीर को थकान और कमजोरी महसूस होने लगेगी. 

जिम और एक्सरसाइज से बचें(Avoid gym and exercise)

व्रत के दौरान फिजीकल एक्टीविटीज (Physical Activity) कम करनी चाहिए. नवरात्रि में अगर व्रत हैं, तो योगा और एक्सरसाइज करने से बचें. व्रत के दिनों में जिम जाने से भी बचना चाहिए, क्योंकि अगर एनर्जी का इस्तेमाल ज्यादा होगा तो कमजोरी भी ज्यादा आएगी. इन दिनों मेडिटेशन कर सकते हैं.