Agroha Dham: मेले में देशभर से लोग पहुंच रहे, सजे अनेक पंडाल, होंगे विभिन्न कार्यक्रम
Haryana Update: हरियाणा के हिसार जिले के अग्रोहा धाम में शरद पूर्णिमा के मौके पर 39 वां वार्षिक मेले का आगाज रविवार को हुआ.
देशभर से अग्रवाल समाज के लोग और भक्त अग्रोहा धाम में जुटने शुरू हो गए है. मेले का शुभारंभ प्रातः मंदिर में आरती और शक्ति सरोवर स्नान से हुआ.
मेले में मंदिरों, अप्पू घर, देवी-देवताओं की संचालित झांकियां, खाने के पंडाल, सम्मेलन पंडाल, पार्किंग, पानी के प्याऊ, ट्रेड फेयर, ट्रांसपोर्ट, जूता सेवा व पूछताछ केंद्र आदि की व्यवस्था के लिए 600 पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है.(In the fair, 600 officials and workers were on duty for arranging temples, Appu Ghar, tableaux operated by deities, food pandals, conference pandals, parking, water pots, trade fair, transport, shoe service and inquiry center etc. Is.)
"महाराजा अग्रसेन की नगरी है अग्रोहा"("Agroha is the city of Maharaja Agrasen")
अग्रोहा विकास ट्रस्ट के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग(Bajrang Das Garg, Executive National President of Agroha Development Trust) ने बताया कि अग्रोहा के साथ वैश्य समाज की आस्था जुड़ी हुई है, क्योंकि अग्रोहा महाराज अग्रसेन जी की नगरी थी.
यहां पर महाराजा अग्रसेन ने जात पात को खत्म करते हुए आपसी भाईचारा का संदेश दिया और देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया. सभी मेले को लेकर उत्साहित है. देशभर से अग्रवाल समाज के लोग व श्रद्धालु धाम में आ रहे है.
"तीन हिस्सों में अग्रोहा धाम मंदिर"("Agroha Dham Temple in three parts")
बजरंग दास गर्ग(Bajrang Das Garg) ने बताया, "अग्रोहा धाम का निर्माण 1976 से शुरू हुआ था धाम को 3 भागों में बांटा गया.
जिसमें पूर्वी हिस्सा महाराजा अग्रसेन व पश्चिमी हिस्सा मां सस्वती व बीच में मां लक्ष्मी को समर्पित है.
मंदिर के पिछले हिस्से में 12 ज्योर्तिलिंग से रामेश्वर धाम बना है. मंदिर में एक सरोवर है. जिसमें 41 पवित्र नदियों के जल के पावन किया गया है. जिसमें मेले के दौरान भारी सख्या में भक्त स्नान करते है.(Rameshwar Dham is made of 12 Jyotirlingas in the back of the temple. There is a lake in the temple. In which the waters of 41 holy rivers have been sanctified. In which a large number of devotees take bath during the fair.)
"मेले में होगा नाटिका का मंचन"
मेले में मुख्य आकर्षण समाज के महानपुरुषों की जीवनी पर आधारित भव्य प्रदर्शनी, मंदिरों की सजावट, महाराजा अग्रसेन की जीवन पर नाटिका व अन्य प्रदेशों के कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर के समय किया जाएगा.
अग्रोहा धाम में ओर जो भी करोड़ों रुपए की लागत से जो नई परियोजना चालू करनी है उसके बाबत राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग रखी गई है.(A meeting of the National General Body has been held in Agroha Dham and regarding the new project to be started at a cost of crores of rupees.)
देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ अयोध्या में जो अग्रोहा धाम का भवन बनाना है व अन्य विकास कार्य करवाना है उन पर विचार किया जाएगा.