logo

Sawan Shanivar 2022: सावन के आखिरी शनिवार को इन 4 देवताओं की पूजा करने से दूर होंगी समस्याएं

last Saturday of Sawan: सावन सोमवार के साथ इस माह में शनिवार का भी विशेष महत्व है. स्कंदपुराण (Skanda Purana)के अनुसार सावन के शनिवार पर 4 देवताओं की पूजा से तमाम समस्या, दुख दूर हो जाते हैं.
 
Sawan Shanivar 2022: सावन के आखिरी शनिवार को इन 4 देवताओं की पूजा करने से दूर होंगी समस्याएं
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: नरसिंह भगवान श्रीहरि विष्णु जी (Narasimha Lord Shrihari Vishnu ji) का अवतार माने जाते हैं सावन के शनिवार को इन देवताओं की पूजा से धन संबंधी सभी परेशानियां दूर हो सकती है. इस दिन अगर व्यक्ति तिल का उबटन लगाकर स्नान करता है तो उसके लिए बहुत ही शुभ होता है क्योंकि जैसा कि आपको पता है शनिवार शनि देव का वार होता है और शनिदेव को तेल अति प्रिय होते हैं. नरसिंह भगवान की पूजा में उड़द की दाल से बनी खिचड़ी का भोग लगाने से वो जल्दी प्रसन्न होते हैं

 

 

 

 

हनुमान जी शिव जी(Hanuman ji Shiva ji) के बीस्वे और रुद्र अवतार माने जाते हैं. सावन शनिवार को इनकी आराधना से बुरी शक्तियों का नाश होता है. आपने वह तो सुना ही होगा कि ...भूत पिशाच निकट नहीं आवे ,महावीर जब नाम सुनावे 

He must have heard that the ghost demons should not come near, Mahavir when the name is heard.
 

also read this news

शनिवार को हनुमान जी की पूजा करने से शत्रु पर विजय प्राप्त होती है. मानसिक और शारीरिक रुप से शांति मिलती है. रुके हुए काम बिना बाधा के पूर्ण हो जाते हैं

भगवान भोलेनाथ को शनि देव का गुरु माना जाता हैं. कहा जाता है कि शिव का वरदान पाकर ही शनिदेव न्यायादीध की उपाधि मिली है और शनि देव को भगवान शिव बहुत ही प्रिय हैं. सावन शनिवार को शनि देव की पूजा करने से इनके प्रकोप से बचा जा सकता है

सावन का हर दिन भोलेनाथ को समर्पित है. श्रावण शिव को बेहद प्रिय है. जो व्यक्ति सावन में भगवान शिव की सच्चे मन से भक्ति करता है उन भक्तों पर शिव की असीम कृपा बरसती है और उसके सभी दुख हर लेते हैं और खुशियों का आगमन होता है. सावन शनिवार के दिन शिव का जलाभिषेक अवश्य करें

also read this news

पुराणों के अनुसार सावन के शनिवार को इन सभी देवताओं की पूजा बहुत पुण्यकारी होती है. इन देवताओं की आराधना के बाद इस दिन किसी जरुरतमंदों को दान जरूर करें. कहा जाता है कि दान से बड़ा कोई पुण्य नहीं होता और दान धर्म करने वाले भक्तों से भगवान जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं . मान्यता है वैवाहिक जीवन में खुशहाली, धन-धान्य में बढ़ोत्तरी, संतान सुख और शनि देव के अशुभ प्रभाव को कम करने में मदद मिलती है.