logo

Guru Grah Upay:14 उपायों के उपयोग से अपने गुरु ग्रह को कैसे करें मजबूत

Haryana Update:गुरु ग्रह को शुभता का प्रतीक माना गया है
 
pic

Haryana Update: Guru Grah Upay-  भारत में हिंदू शास्त्र में हर प्रकार की राशि का एक ग्रह निर्धारित किया गया है। इन ग्रहों के मजबूत होने से ही जातक आगे की ओर अग्रसर होता है। लखनऊ के ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र बताते हैं गुरु ग्रह को प्रमुख माना गया है। इन सभी नौ ग्रहों में बृहस्पति या गुरु ग्रह को सबसे बड़ा और प्रमुख बताया गया है।वही सभी सुखों को भोगता है।

 गुरु ग्रह के मजबूत होने से ही जातक उन्नति के शिखर पर पहुँता है। 

 ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र ने बताया है कि गुरु ग्रह को हिंदू शास्त्र के मुताबिक सुखमय जीवन का प्रतीक माना जाता है। गुरु ग्रह को धन, संपदा, सुखद गृहस्थ जीवन और संतान का कारक माना जाता है। माना जाता है कि जिस जातक की कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत है, उन सभी का जीवन सुखद होता है।

वहीं, अगर यह ग्रह कमजोर है तो जातक की हालत काफी खराब रहती है। उन्हें आर्थिक तंगी झेलनी पड़ती है। जिस जातक की कुंडली में गुरु ग्रर की स्थिति अच्छी नहीं होती उनका जीवन अत्यंत कष्टमय होता है। आइए आपको बताते है कि गुरु ग्रह को मजबूत करने के आसान उपाय क्या-क्या है?


गुरु ग्रह को मजबूत करने के उपाय
1. गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए प्रत्येक गुरुवार को श्री हरि विष्णु की पूजा और व्रत करें. इस बात का ध्यान रखें कि बृहस्पतिवार को पीले रंग के कपड़े पहनें और पीले रंग की चीजों का ही सेवन करें।

2. गुरुवार के दिन गुरु बृहस्पति की फोटो के सामने मंत्र जपें। पूजन में पीला चंदन, पीले अक्षत, पीले रंग के फूलों और भोग में पीली चीजों को अर्पण करें।

3. गुरु मंत्र 'ॐ बृं बृहस्पते नम:' का कम से कम 108 बार जाप करे।

4. वहीं, प्रत्येक गुरुवार को पीली वस्तुओं का दान भी करना चाहिए, जैसे सोना, हल्दी, चने की दाल, केला।

5. इसके साथ-साथ भोलेनाथ को बेसन के लड्डू चढ़ाएं।
6: बृहस्पति को मजबूत करने के लिए गुरुवार का व्रत भी रखने चाहिए. इस दिन बृहस्पति देव, मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए।

7. विवाह संबंधी परेशानी है तो किसी ज्योतिष से उचित सलाह लेकर पुखराज पहनना धारण करना चाहिए. अगर जातक पुखराज धारण करने में समर्थ नहीं है तो गुरुवार के दिन पीले कपड़े में एक हल्दी की गांठ या केले की जड़ को लपेटकर दाहिने हाथ में बांधे या गले में धारण करें। इससे गुरु ग्रह मजबूत होगा और विवाह संबंधित बाधाएं दूर होंगी।

8. आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तो उसके लिए गुरुवार के दिन गोमती चक्र, कौड़ी, केसर और साबुत हल्दी में से किसी को अपने पास रखें।ज्योतिष में इन वस्तुओं को बेहद शुभ और समृद्धि कारक माना गया है. इससे धन संबंधी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।

9. स्वास्थ्य की समस्याओं को दूर करने के लिए बृहस्पतिवार को केले की पूजा करें. उसके बाद सत्यनारायण भगवान की कथा सुनें।

10. अगर आपकी कुंडली में बृहस्पति कि स्थिति खराब है तो आप बृहस्पतिवार के दिन मंदिर में केसर और चने की दाल का दान करें इससे आपको जरुर लाभ होगा. इसी के साथ अगर आप माथे पर तिलक लगाते हैं तो यह भी आपके लिए लाभदायक होगा।

11. गुरुवार के दिन अगर आप धार्मिक पुस्तकों का दान करते हैं तो आपको बृहस्पति देव का आर्शीवाद प्राप्त होगा और आपकी शिक्षा में आ रही सभी परेशानियां खत्म हो जाएंगी।

12. गुरु के भी प्रकार के दोष को दूर करने के लिए आप गुरुवार के दिन नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर स्नान करें।

13. चावल पर केसर अथवा हल्दी लगाकर, कमीज की जेब में रखें. ऐसा करने से शुभता का संचार होता है।

14. पीले रंग के कपड़े पहनें, संभव न हो तो पीले रंग का रूमाल अपनी जेब में रखें. इससे सकारात्मकता आपके भीतर प्रवेश करेगी, नकारात्मकता आपसे कोसों दूर रहेगी।


       इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है वो ज्योतिषों,पंचांग,धर्म,ग्रथों और मान्यताओं पर आधारित है। ऐसी जानकारियों को आप तक पहुँचाने का हम सिर्फ़ एक  माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ़ एक सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते है तो इसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। Haryana Update को इसके लिए उत्तरदायी नहीं माना जायेगा। 

click here to join our whatsapp group