रह जाएँगे आप हैरान! Citroen My Ami Buggy EV Launch, वो भी अपने धाँसू लुक के साथ

Citroen My Ami Buggy EV: इसे आसानी से ड्राइव किया जा सकता है क्योंकि इसका डिजाइन काफी कॉम्पेक्ट है. रग्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल के तौर पर पेश की गई ये बग्गी खाकी और ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन के साथ उपलब्ध होगी.
8 हॉर्सपावर वाली मोटर और 5.4kWh बैटरी पैक के साथ यह 45kmph की टॉप स्पीड पर दौड़ सकती है. यह सिंगल चार्ज पर 74 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है.
फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी Citroen ने ग्लोबल मार्केट में नई इलेक्ट्रिक कार पेश की गई है, जो असल में एक बग्गी है. इसे My Ami Buggy नाम दिया गया है. यह बेहद कॉम्पेक्ट डिजाइन के साथ आती है.
बताया जा रहा है कि यह लिमिटिड एडिशन व्हीकल है, जिसके कुल 1000 यूनिट्स ही मैन्युफैक्चर की जाएंगी. इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को 10 से ज्यादा देशों में उपलब्ध कराया जाएगा.
यह जून में यूरोप के कुछ चुनिंदा देशों, जैसे- फ्रांस, स्पेन और इटली आदि में लॉन्च की जाएगी. यह मोरक्को और तुर्किए में लॉन्च होगी लेकिन अमेरिका में इसे उपलब्ध नहीं कराया जाएगा.
इसे My Ami इलेक्ट्रिक कार से प्रेरणा लेकर तैयार किया गया है. इसमें 5.4kWh का बैटरी पैक और 8 हॉर्सपावर जनरेट करने वाली मोटर दी गई है. कंपनी ने My Ami Buggy की शुरुआती कीमत 13029 डॉलर (लगभग 10.78 लाख रुपये) रखी है.