logo

Yamaha RayZR 10 स्कूटर्स को मिल रहा सिर्फ 10 हजार में, स्पोर्टी लुक लुक में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स..

Yamaha RayZR 125: अगर भी अपने लिए एक नई स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं। तो इस रिपोर्ट में आप यामाहा रे जेडआर 125 (Yamaha RayZR 125) स्कूटर के बारे में जान सकते हैं। जिसे अपने आकर्षक स्पोर्टी लुक के लिए मार्केट में काफी पसंद किया जाता है।

 
yamaha rayzr 125

Yamaha RayZR 125 Upcoming: भारतीय टू व्हीलर मार्केट में आकर्षक लुक के साथ ही दमदार इंजन वाली स्कूटर्स की एक लंबी रेंज मौजूद है। इन स्कूटर्स में आपको ज्यादा माइलेज के साथ ही कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। बाजार में उपलब्ध स्कूटर्स की लंबी रेंज में से अगर भी अपने लिए एक नई स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं।

तो इस रिपोर्ट में आप यामाहा रे जेडआर 125 (Yamaha RayZR 125) स्कूटर के बारे में जान सकते हैं। जिसे अपने आकर्षक स्पोर्टी लुक के लिए मार्केट में काफी पसंद किया जाता है। इस स्कूटर में कंपनी पॉवरफुल इंजन ऑफर करती है। जिसकी क्षमता ज्यादा माइलेज ऑफर करने की है।

कम आएगा बिजली का बिल, फटाफट जान लें इस तरह से AC Use करने का जबरदस्त तरीका

भारतीय टू व्हीलर मार्केट में कंपनी ने अपनी इस स्कूटर के बेस मॉडल को 82,730 रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया है। ऑन रोड इस स्कूटर की कीमत 95,654 रुपये पर पहुँच जाती है। अगर इस स्कूटर को खरीदने के लिए आपका बजट कम पड़ रहा है तो आप इसे फाइनेंस ऑफर का लाभ उठाकर खरीद सकते हैं।

इसपर मिल रहे फाइनेंस प्लान के तहत महज 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करके इस स्कूटर को अपना बनाया जा सकता है। इस रिपोर्ट में आप यामाहा रे जेडआर 125 स्कूटर पर मिल रहे फाइनेंस प्लान के बारे में जानेंगे।

चल रहा है तगड़ा Offer! देखें Realme 10 Pro 5G का धाँसू Look and Features

 इंजन की डिटेल्स

इस स्पोर्टी लुक वाली स्कूटर में 124.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हुआ है। जो 8.2 पीएस की अधिकतम पावर के साथ ही 10.3 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ कंपनी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन उपलब्ध कराती है। इसके माइलेज को लेकर कंपनी का कहना है कि इस स्कूटर में ARAI द्वारा सर्टिफाइड 71.33 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर किया गया है

आकर्षक फाइनेंस प्लान

यामाहा रे जेडआर 125 (Yamaha RayZR 125) स्कूटर पर कंपनी आकर्षक फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही है। इसके तहत ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर की माने तो बैंक 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 85,654 रुपये का लोन इस स्कूटर को खरीदने के लिए उपलब्ध करवाती है।

यह लोन बैंक 3 वर्ष यानी कि 36 महीनों के लिए देती है। फिर यामाहा रे जेडआर 125 (Yamaha RayZR 125) स्कूटर को खरीदने के लिए 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करना होता है। बैंक से मिले लोन की पेमेंट हर महीनें 2,752 रुपये की ईएमआई देकर की जा सकती है।

click here to join our whatsapp group